Mahindra Thar Roxx launching this independence day
नई दिल्लीः इस 15 अगस्त महिंद्रा कंपनी की ओर से उनके ग्राहक को शानदार तोहफा दिया जा रहा है. दरअसल कंपनी इस दिन पर अपनी अपकमिंग कार Mahindra Thar Roxx को लॉन्च करने वाली है. इस कार की कुछ तस्वीरें कंपनी ने साझा की है. आइए जानते हैं कैसी होगी यह कार.
कुछ ऐसा होगा कार का लुक
अब तक धीरे-धीरे कंपनी ने लगभग सभी जानकारियों को पेश कर दिया है. वहीं लुक में यह कार 3 डोर थार की तरह ही दिखाई देने वाली है. हालांकि ऐसा नहीं होगा. कुछ जगह ऐसी हैं जिनमे कंपनी ने बदलाव पेश किए हैं. इस थार एडिशन को फैमिली को ध्यान में रखते हुए ध्यान किया गया है. ऐसे में अगर आपकी पसंद थार कार है. लेकिन आप इसे फैमिली के साथ चलने वाले ऑप्शन को ना सोच कर प्लान ड्रॉप कर रहे हैं तो यह ऑप्शन अब उपल्बध होने वाला है.
दिक्कत से मिलेगा छुटकारा
थार कार में मिलने वाले ऑप्शन में पीछे बैठने वाले व्यक्तियों को हर बार बैठने में दिक्कत होती है. ऐसा इसलिए क्योंकी एंट्री के लिए हर बार फ्रंट सीट को फोल्ड करना पड़ता था. तब कही जाकर आप पीछे कार में बैठ सकते हैं. लेकिन इस प्रोसेस को सरल बना दिया गया है. यह 5 डोर में लाई जा सकती है.
5 डोर होगी थार रॉक्स
लुक में भले ही 3 डोर थार की तरह हो लेकिन लुक में बदलाव किया गया है. इसका टीजर भी सामने आया है. जिसे कंपनी के आधीकारिक यूट्यूब चैनल पर पेश किया गया है. इस टीजर में गाना चलता है इंतेहा हो गई इंतजार की... इसी के बाद कार की एंट्री होती है. लुक से देखा जा सकता है कि कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं.
इंजन, पावर और फीचर्स
नई थार रोक्स को पेट्रोल और डिजाइन इंजन में पेश किया जाएगा. इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेग जो 160hp/175hp की पावर और 330Nm/380Nm का टॉर्क ऑफर कर सकता है. इसके अलावा यह 2.2 डीजल इंजन में आएगी जो 172hp की पावर और 370Nm का टॉर्क ऑफर करेगा ये इंजन 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगी.