Mahavatar Narsimha Box Office Collection: भारतीय एनीमेशन सिनेमा को लेकर लंबे समय से यह धारणा रही है कि यह एक सीमित दर्शक वर्ग तक ही सिमटा रहता है, लेकिन अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित ‘महावतार नरसिम्हा’ ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. 25 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रही है, खासकर इसका हिंदी वर्जन दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.
पहले हफ्ते की शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने नौवें दिन (दूसरे शनिवार) को कमाई का नया कीर्तिमान छू लिया है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने नौवें दिन लगभग 15 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया, जो इसके अब तक के किसी भी दिन की सबसे बड़ी कमाई मानी जा रही है.
अब तक का कलेक्शन: आंकड़े बोल रहे हैं
दिन कलेक्शन (₹ करोड़ में)
पहला दिन 1.75
दूसरा दिन 4.6
तीसरा दिन 9.5
चौथा दिन 6
पांचवां दिन 7.7
छठा दिन 7.7
सातवां दिन 7.5
आठवां दिन 7.7
नौवां दिन 15 (अनुमानित)
कुल कलेक्शन (अब तक): 67.95 करोड़ रुपये (अनौपचारिक अनुमान)
एनीमेशन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले
‘महावतार नरसिम्हा’ अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनीमेशन फिल्म बन चुकी है. इससे पहले:
हनुमान- 11 करोड़
रोडसाइड रोमियो- 6 करोड़
छोटा भीम- 4.5 करोड़
इन सभी फिल्मों को ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बड़ी आसानी से पीछे छोड़ दिया है.
हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स
इस फिल्म का हिंदी वर्जन कमाई में सबसे आगे है. पहले हफ्ते में हिंदी वर्जन ने ही 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे शुक्रवार को 5 करोड़ और दूसरे शनिवार को 11 करोड़ की कमाई कर चुका है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दूसरा रविवार और भी बड़ा हो सकता है.
फिल्म का फ्यूचर कलेक्शन अनुमान
फिल्म की मौजूदा रफ्तार देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'महावतार नरसिम्हा' 125 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में सफल हो सकती है. यह न सिर्फ एनीमेशन फिल्मों के लिए बल्कि ओवरऑल कंटेंट-बेस्ड फिल्मों के लिए भी एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है.
यह भी पढ़ें- 1 हजार से कम है आपके फॉलोअर्स? नहीं कर पाएंगे लाइव फीचर का इस्तेमाल, जानें Meta ने क्यों लिया ये फैसला?