महाराष्ट्र पुलिस की भगोड़े हुसैन शताफ के लिए रेड कॉर्नर नोटिस की अपील, इंटरपोल ब्रान्च को लिखा पत्र

    शताफ पर महाराष्ट्र के लोनावला में मर्चेंट नेवी के अधिकारी कैप्टन मनमोहन सिंह विरदी की हत्या करने के बाद जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके देश से भागने का आरोप है.

    महाराष्ट्र पुलिस की भगोड़े हुसैन शताफ के लिए रेड कॉर्नर नोटिस की अपील, इंटरपोल ब्रान्च को लिखा पत्र
    तस्वीरों आरोपी भगोड़े हुसैन शताफ | Photo- Bharat 24

    मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को मर्चेंट नेवी के अधिकारी की हत्या के आरोपी भगोड़े हुसैन शताफ की गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी करने के लिए इंटरपोल से औपचारिक तौर से अपील की है. यह पत्र भारत 24 के पास भी मौजूद है. 

    शताफ पर महाराष्ट्र के लोनावला में मर्चेंट नेवी के अधिकारी कैप्टन मनमोहन सिंह विरदी की हत्या करने के बाद जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके देश से भागने का आरोप है.

    बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इंटरपोल शाखा से की अपील

    बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, पुलिस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा प्रबंधित भारत की इंटरपोल शाखा को शताफ के खिलाफ RCN यानी रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए लिखा है. 

    शताफ जालसाजी और नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के कई मामलों में मुकदमे का सामना कर रहा है.

    पुणे के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इंटरपोल को अपने आधिकारिक पत्र में अनुरोध करते हुए लिखा है, "भगोड़े हुसैन महबूब खोखावाला उर्फ हुसैन मोहम्मद शताफ की अनंतिम गिरफ्तारी के संबंध में अनुरोध. हम सभी आवश्यक विवरणों के साथ संदर्भ इंटरपोल को भेज रहे हैं. यूएई अधिकारियों से संपर्क करके आगे की कार्रवाई की जा सकती है."

    अधिकारियों को उम्मीद है कि इस कदम से शताफ की शीघ्र गिरफ्तारी और भारत को प्रत्यर्पण में मदद मिलेगी.

    अपराध के बाद से फरार हुसैन पर कई धाराओं के तहत चल रहा मामला

    अपराध दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे हुसैन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और पासपोर्ट जैसे सरकारी दस्तावेजों के दुरुपयोग के कई अन्य आरोप भी लगे हैं.

    भारत 24 को मिले एक पत्र के अनुसार, पुणे एसपी ने कन्फर्म किया है कि हुसैन शताफ के खिलाफ मुंबई और पुणे में तीन अतिरिक्त एफआईआर दर्ज की गई हैं.

    सुप्रीम कोर्ट ने उसकी पत्नी को बरी करने के एचसी के आदेश को किया था खारिज

    इससे पहले एक महत्वपूर्ण फैसले में, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने हत्या के मामले में हुसैन और उनकी पत्नी वहीदा शताफ को बरी करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया था.

    पुणे पुलिस ने लोनावला मामले में हुसैन के खिलाफ मावल कोर्ट का अनाउंसमेंट पहले ही प्राप्त कर लिया है. पासपोर्ट जालसाजी मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन द्वारा एक लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया है. 

    हुसैन शताफ कैप्टन विरदी की हत्या में सीधे तौर पर शामिल है, जिसके परिवार ने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से हुसैन के शीघ्र प्रत्यर्पण को के लिए यूएई सरकार के साथ काम करने का अनुरोध किया है.

    यह ताजा घटनाक्रम हुसैन शताफ के खिलाफ आरोपों की गंभीरता को रेखांकित करता है और इंटरपोल की भागीदारी उसे न्याय के कटघरे में लाने के प्रयासों में एक अहम कदम है.

    यह भी पढे़ं : झारखंड चुनाव में INDIA गठबंधन के बीच सीटें तय, JMM-कांग्रेस 81 में से 70 सीटों पर लड़ेंगी : हेमंत सोरेन

    भारत