रांची (झारखंड) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को घोषणा की कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक मिलकर लड़ेगा और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस राज्य विधानसभा की 81 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.
सोरेन ने कहा कि बाकी सीटों पर इंडिया गठबंधन के अन्य दल चुनाव लड़ेंगे और आरजेडी और वाम दलों के साथ बातचीत चल रही है. झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे.
झारखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस#JharkhandElections@HemantSorenJMM @RahulGandhi@GAMIR_INC pic.twitter.com/mdJL2bqstD
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) October 19, 2024
सोरेन ने सीट शेयरिंग की दी जाएगी जानकारी
सोरेन ने कहा, "झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक मिलकर लड़ेगा. यह तय हो गया है कि राज्य की 70 सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस चुनाव लड़ेंगे. बाकी सीटों पर आगे चर्चा की जाएगी."
2019 के विधानसभा चुनाव में, 81 सदस्यीय विधानसभा में यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) के हिस्से के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 43 सीटों पर, कांग्रेस ने 31 सीटों पर और राष्ट्रीय जनता दल ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था.
यूपीए ने भाजपा की 25 सीटों के मुकाबले 47 सीटें जीती थी. झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि इंडिया अलायंस अपना काम सुचारू रूप से कर रहा है और लोग राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार को जारी रखने के लिए वोट देंगे. उन्होंने कहा, "हमारे प्रभारी, (राज्य) अध्यक्ष, सीएलपी नेता एक साथ इंडिया अलायंस टीम के साथ बैठे. सब कुछ बहुत व्यवस्थित हो गया है. कहीं कोई 'अगर या मगर' नहीं है. इंडिया अलायंस अपना काम सुचारू रूप से कर रहा है. हम यह बहुत विश्वास के साथ कहते हैं कि झारखंड के लोग हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया अलायंस सरकार को एक बार फिर मौका देंगे."
झारखंड में 13, 20 नवंबर के दो चरणों में होंगे चुनाव
झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा बढ़ावा देते हुए झारखंड के जमुआ से पूर्व भाजपा विधायक केदार हाजरा और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के पूर्व उपाध्यक्ष और चंदनक्यारी से पूर्व विधायक उमाकांत रजक झामुमो में शामिल हो गए. हेमंत सोरेन ने दोनों नेताओं का झामुमो पार्टी में स्वागत किया. झारखंड चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- हिजबुल्लाह ने इज़राइल के पीएम नेतन्याहू के निजी आवास को बनाया निशाना, लेबनान से किया ड्रोन हमला