मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाएगी महाराष्ट्र सरकार, काम के लिए जारी होगा अलग पहचान पत्र

    महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि कैबिनेट फाइलों के ई-मूवमेंट के लिए ई-कैबिनेट शुरू किया जाएगा.

    Maharashtra Govt to implement introduce unique work IDs CM Fadnavis kkv
    सीएम फडणवीस | Photo: ANI

    मुंबई (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य सरकार मंत्रालय, सचिवालय की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था लागू कर रही है.

    मुंबई में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम फडणवीस ने मीडिया से कहा, "हम मंत्रालय की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था बना रहे हैं. इसके तहत मंत्रालय आने वाले हर व्यक्ति को पास दिया जाएगा. जब व्यक्ति बाहर जाएगा, तो उसे पास वापस करना होगा."

    काम के लिए भी पहचान पत्र बनाने का फैसला

    उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह आधार एक अलग पहचान पत्र है, उसी तरह काम के लिए भी पहचान पत्र बनाने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा, "हर काम के लिए एक अलग पहचान पत्र बनाया जाएगा." महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि कैबिनेट फाइलों के ई-मूवमेंट के लिए ई-कैबिनेट शुरू किया जाएगा.

    उन्होंने कहा, "30-40 साल पहले किसानों की जो जमीनें राजस्व बकाया न चुका पाने के कारण क्लास 2 श्रेणी की हो गई थीं, हमारी सरकार ने उन जमीनों को क्लास 1 में बदलने और किसानों को वापस करने का फैसला किया है."

    मंत्रालय में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

    इससे पहले आज देवेंद्र फडणवीस ने गृह विभाग और पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दक्षिण मुंबई में राज्य सचिवालय मंत्रालय में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. फडणवीस ने एक बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मंत्रालय में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की.

    सीएमओ महाराष्ट्र ने एक्स पर पोस्ट किया, "इस बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मुख्य सचिव, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मुंबई पुलिस आयुक्त और गृह विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे."

    ये भी पढ़ेंः VIRAL VIDEO: दिल्ली मेट्रो में युवक-युवती ने हद पार कर दी, खूब हुआ ड्रामा; देखिए वीडियो

    भारत