महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्यों देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के लग रहे कयास?

    महायुति गठबंधन की निर्णायक जीत और भारतीय जनता पार्टी के 132 से अधिक सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद, गठबंधन ने अभी तक मुख्यमंत्री पद पर फैसला नहीं किया है.

    महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्यों देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के लग रहे कयास?
    सीएम एकनाथ शिंद राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए उनके दाएं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और बाई तरफ डिप्टी सीएम अजित पवार | Photo- ANI

    मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज समाप्त होने के साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस सीएम अगले सीएम होंगे. फिलहाल महायुति गठबंधन ने अभी इस पर फैसला नहीं किया है.

    भाजपा विधानसभा चुनाव 2024 में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसलिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.

    वहीं इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि फडणवीस और शिंदे ढाई-ढाई साल तक बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनेंगे. 

    डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी आज सुबह अपना इस्तीफा सौंपने राज्यपाल के कार्यालय पहुंचे.

    राज्य में सरकार बनने तक शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

    महायुति की हुई है जीत, बीजेपी 132 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी

    महायुति गठबंधन की निर्णायक जीत और भारतीय जनता पार्टी के 132 से अधिक सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद, गठबंधन ने अभी तक सरकार का नेतृत्व करने के लिए मुख्यमंत्री पर फैसला नहीं किया है.

    इससे पहले, भाजपा नेता और महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा था कि जब सीएम शिंदे इस्तीफा देंगे, तो उन्हें नई सरकार बनने तक कार्यवाहक सीएम नियुक्त किया जाएगा.

    नार्वेकर ने एएनआई को बताया, "आज विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. अगर वह (सीएम शिंदे) आज इस्तीफा देते हैं, तो उनसे नई सरकार बनने तक कार्यवाहक सीएम के तौर पर काम करने का अनुरोध किया जाएगा. तीनों दलों के नेता, हमारा संसदीय बोर्ड, इस (सीएम) मामले पर फैसला करेगा. और जल्द ही महाराष्ट्र में सरकार बनेगी."

    महायुति ने अभी तक सीएम चेहरे का फैसला नहीं किया है

    महायुति गठबंधन ने राज्य में अपनी बड़ी जीत के बाद अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला नहीं किया है. दो बार मुख्यमंत्री और वर्तमान उपमुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस को भी इस पद के लिए एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वह विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का हिस्सा हैं.

    वर्तमान मुख्यमंत्री ने पहले एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मुंबई में उनके लिए समर्थन दिखाने के लिए इकट्ठा नहीं होना चाहिए.

    शिंदे ने एक्स पोस्ट में कहा था, “मेरे प्रति प्रेम के कारण, कुछ मंडलियों ने सभी से एक साथ इकट्ठा होने और मुंबई आने की अपील की है. मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं. लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस तरह से मेरे समर्थन में एक साथ न आए. एक बार फिर मेरा विनम्र अनुरोध है कि शिवसेना के कार्यकर्ता वर्षा बंगले (सीएम का आधिकारिक निवास) या कहीं और इकट्ठा न हों."

    उन्होंने महायुति गठबंधन की ताकत को भी दोहराया, कहा कि निर्णायक जीत के बाद, गठबंधन एक साथ रहेगा.

    पोस्ट में शिंदे ने कही थी गठबंधन के साथ रहने की बात

    पोस्ट में कहा गया है, "महायुति की शानदार जीत के बाद, राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी. एक महागठबंधन के रूप में, हमने एक साथ चुनाव लड़ा और आज भी साथ हैं."

    शिंदे ने कहा, "महायुति एक मजबूत और समृद्ध महाराष्ट्र के लिए ताकत रही है और आगे भी रहेगी."

    फडणवीस ने जीत का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए कही ये बात

    इससे पहले, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गठबंधन की जीत "हमारे महाराष्ट्र को प्रेरित करेगी."

    देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के लोगों को एक खुले पत्र में कहा, "महायुति की इस जीत ने केवल आपके समर्थन के कारण एक नई दिशा दी है. यह सफलता हमारे महाराष्ट्र को माननीय मोदीजी के नेतृत्व में एक प्रगतिशील और समावेशी भविष्य के साथ एक विकसित महाराष्ट्र के साथ एक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित करती रहेगी."

    फडणवीस ने गठबंधन में लोगों के विश्वास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. 

    यह भी पढे़ं : PM Modi, अमित शाह ने संविधान दिवस की बधाई दी, कांग्रेस चीफ खरगे ने क्यों लोगों से एकजुट होने को कहा?

    भारत