Maharajganj News: अगर आप सफर के दौरान सिर्फ गूगल मैप पर भरोसा कर रहे हैं, तो एक बार फिर सतर्क हो जाइए. क्योंकि यह भरोसा कब हादसे में बदल जाए, कोई नहीं जानता. यूपी के महाराजगंज जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां गूगल मैप के निर्देशों का अनुसरण करते हुए एक कार सीधे अधूरे फ्लाईओवर पर जा पहुंची. गनीमत रही कि समय रहते कार रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया.
गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर हादसा
यह घटना फरेंदा थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार रात करीब 1 बजे लखनऊ नंबर की एक कार गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर की ओर जा रही थी. कार में तीन लोग सवार थे, जो सफर के लिए गूगल मैप का सहारा ले रहे थे. लेकिन मैप ने उन्हें सीधा निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़ा दिया. पुल का एक सिरा पूरी तरह बना हुआ था, जबकि दूसरा सिरा अभी अधूरा था और वहां निर्माण कार्य जारी था. जैसे ही कार अधूरे हिस्से तक पहुंची, वह पुल के किनारे जाकर लटक गई.
समय रहते बची जान
कार के लटकते ही मौके पर हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि हादसा गंभीर नहीं हुआ और कार में सवार तीनों लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यदायी संस्था की मदद से कार को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि राहत कार्य तत्परता से किया गया और अब मामले की जांच की जा रही है.
लापरवाही की खुली पोल
इस घटना ने निर्माण एजेंसी और प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर के अधूरे हिस्से पर न तो कोई बैरिकेडिंग थी, न डायवर्जन का संकेत, और न ही चेतावनी देने वाले साइन बोर्ड. यही कारण है कि पहले भी इस स्थान पर हादसे हो चुके हैं.
#GoogleMap के सहारे रास्ता तय करने वालो के लिए फिर एक खबर
— Abhishek Dwivedi /अभिषेक द्विवेदी 🇮🇳 (@Dubeyjilive) June 9, 2025
गूगल मैप भरोसे फर्राटा भर रही कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़ गई,ब्रिज के आखिरी छोर पर लटक गई,गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया,निर्माणस्थल पर ना डायवर्जन,ना ही कोई संकेतबोर्ड
घटना महराजगंज फरेंदा,NH-29 की@nitin_gadkari pic.twitter.com/Ws5wwJVbI9
बरेली में हो चुकी है जानलेवा गलती
इससे पहले बरेली में गूगल मैप की गलती से तीन लोगों की जान जा चुकी है. तब भी एक कार गूगल मैप के अनुसार रास्ता तलाशती हुई अधूरे पुल से जा गिरी थी.
ये भी पढ़ें: दूल्हे की दाढ़ी देखते ही बौखला गई दुल्हन, शादी से किया इनकार, बोली - हमें क्लीन शेव लड़का चाहिए..