छिंदवाड़ा में एक परिवार के कई लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

    Madhya Pradesh Murder Case: मध्य प्रदेश में एक ही परिवार के 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं इस मामले में जिस हत्यारे ने परिवार को मौत के घाट उतारा उसने भी खुदखुशी कर ली है.

    Madhya Pradesh Murder Case

    Madhya Pradesh Murder Case

    मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक ही परिवार के 8 लोगों की अचानक हत्या कर दी गई है. वहीं परिवार की हत्या करने के बाद हत्यारे ने भी खुदखुशी कर ली. अब इस घचना के कारण मौके पर सनसनी फैल गई है. फिलहाल किस कारण हत्या हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सभी शव को बरामद कर लिया है.

    कहां हुई वारदात

    मध्य-प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित महुलझिर थाने क्षेत्र में बोदल कछार गांव में आदिवासी परिवार के साथ यह घटना घटित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले कुलहाड़ी में परिवार की महिला का सर काटा, फिर उसके बाद एक-एक कर सभी को मौत के घाट उतार डाला है. बताया जा रहा है कि भाई-भाभी, भतीजे और दो भतीजी की हत्या की गई है. उसने ताऊ के 10 वर्षीय लड़के पर भी हमला किया था, लेकिन वो जान बचाकर भाग गया। इसके बाद हत्यारे ने गांव से 100 मीटर दूर एक पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली.

    क्यों हुई हत्या

    फिलहाल इस हत्या के पीछे की वजह की जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि आरोपी हत्यारे की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. मौजूदा लोगों को जब इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने इस मामले की जानकारी पाने के बाद घटनास्थल पर पहुंच आरोपी समेत परिवार के शव को कब्जे में लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तलाश में जुटी हुई है.

    अपने ही परिवार को उतारा मौत के घाट

    इस घटना के बाद से मौके पर दहशत फैली है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने परिवार को मौत के घाट उतारा वह खुद उसी परिवार का था. लेकिन मानसिक रुप से अस्वस्थ्य था. बताया जा रहा है कि घटना में एक बच्चा भी जख्मी हुआ है.  

    यह भी पढ़े:राहुल गांधी को हो गया मोदी फोबिया, PM Modi को देखते ही हो जाते हैं परेशानः केशव प्रसाद मौर्य

    भारत