हरदा, भारत 24 डिजिटल डेस्क: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के मगरधा रोड पर स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (Harda News) में अचानक विस्फोट होने से आग लग गई. फैक्ट्री में पटाखों के लिए रखे बारूद में जैसे ही आग लगी वैसे ही तेज धमाकों से करीब 20 किलोमीटर तक लोगों के घर हिल गए. एक पल को लोगों को ऐसा लगा कि भूकंप आ गया है. इस हादसे में कई लोगों की मारे जाने की सूचना है. हालांकि अब तक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं कई लोगों के झुलसे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस बीच लोगों के दबे होने की आशंका भी है.
मुख्यमंत्री यादव ने दिए निर्देश
शुरुआती जानकारी के अनुसार पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के दौरान 10 से 15 बड़े धामके हुए. ये धमाके इतना ज्यादा खतरनाक थे कि फायर ब्रिगेड की टीमों को आग पर काबू पाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ये फैक्ट्री राजू अग्रवाल की है. वहीं, हादसे के बाद मुख्यमंत्री यादव ने आपात बैठक बुलाई. इसी के साथ उन्होंने मंत्री उदय प्रताप सिंह के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को हरदा रवाना होने का निर्देश भी दिया.
इधर-उधर भागते दिखें लोग
तेज धमाकों की वजह से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागते हुए भी नजर आए. फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची. आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. स्थानीय लोगों की माने तो विस्फोट के समय फैक्ट्री में करीब 500 लोग मौजूद थे. पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री के करीब 1 किलोमीटर के दायरे में लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.