PM Modi Aligarh Visit
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के मद्येनजर बीजेपी पार्टी लगातार अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं. इस कड़ी में पीएम मोदी 22 अप्रैल 2024 सोमवार को अलिगढ़ दौरे ( PM Modi Aligarh Visit) के लिए पहुंचने वाले हैं. इस दौरान PM मोदी नुमाइश मैदार में चुनावी रैली को भी संबोधित करने वाले हैं.
यातायात व्यवस्था प्रभावित
यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. अगर आज आप कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो बता दें कि अलीगढ़ में पीएम मोदी की रैली प्रस्तावित होने के कारण यातायात में परिवर्तन किए गए हैं. इस क्रम में भारी वाहनों को शहर के अंदर घुसने की अनुमति प्रदान नहीं की जाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाईपास से होकर बड़े वाहनो को निकलना होगा
PM मोदी के साथ CM योगी भी होंगे मौजूद
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्नाथ भी मौजूद रहने वाले हैं. सीएम योगी इस कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस जनसभा कार्यक्रम में पीएम मोदी 2 बजे संबोधित करने वाले हैं.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा 22 अप्रैल, 2024 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभा का संबोधन।
— BJP (@BJP4India) April 21, 2024
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/cMcCzT5PPd
छत्तीसगढ़ में विशाल जनसभा
बीजेपी के बड़े-बड़े नेता इस समय अपने प्रत्याशियों के लिए खुद मैदान में सामने आकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह की भी छत्तीसगढ़ में विशाल जनसभा होने वाली है. इस जनसभा में गृह मंत्री सुबह 11 बजे पहुंच कर जनता को संबोधित करने वाले हैं. कार्यक्रम स्थल की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ स्थित नरहरदेव हाई स्कूल कांकेर ग्राउंड में रैली आयोजित की गई है.
बीजेपी अध्यक्ष की भी रैली आज
वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ में 3 जनसभा कार्यक्रम में जनता संबोधित करने वाले हैं. इस क्रम में पहली जनसभा सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर - शासकीय हाईस्कूल मैदान, लोरमी, जिला- मुंगेली, बिलासपुर में आयोजित होगी. वहीं दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर आईटीआई मैदान, भिलाई, जिला- दुर्ग में बीजेपी अध्यक्ष जनता को संबोधित करने वाले हैं. वहीं दोपहर 3:05 बजे स्थान- खेल मैदान, कौशल्या मंदिर, चंदखुरी, जिला- रायपुर पहुंच जनसभा को बीजेपी अध्यक्ष संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़े: महावीर जयंती पर पीएम मोदी ने कहा, "भारत अकेले अपने लिए नहीं सोचता..."भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda की 22 अप्रैल, 2024 को छत्तीसगढ़ में जनसभाएं।
— BJP (@BJP4India) April 21, 2024
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/lwJf25Adh4