JP नड्डा का कांग्रेस पर वार, बोले- ये फूट डालो की नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग है

    Lok Sabha Elections 2024: अंतिम चरण में अपना वोट डालने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये फूट डालो की नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग है.

    JP नड्डा का कांग्रेस पर वार, बोले- ये फूट डालो की नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग है
    Lok Sabha Elections 2024- Photo: ANI

    Lok Sabha Elections 2024हिमाचल प्रदेश: मतदान के आखिरी चरण के मद्येनजर आज आखिरी चरण का मतदान प्रस्तावित है. वहीं चुनाव खत्म होने के बाद भी आरोपों का सिलसिला अभी भी जारी है. दरअसल बीजेपी अध्यक्ष शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्थित बिलासपुर में वोट करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष की कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है.

    फूट डालो और राजनीति करो

    बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर वोट बैंक बढ़ाने के लिए फूट डालो और राज करो के  सिद्धांत पर काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 75 सालों के कार्यकाल में इसी सिद्धांत पर काम किया है. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी की जीत का भी बड़ा दावा करते हुए 400 पार के नारे पर भरोसा जताया है.

    NDA 400 का आंकड़ा पार करेगा

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा. लोग प्रधानमंत्री मोदी को ही आशिर्वाद देंगे और NDA 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा. वहीं इसी दौरान उन्होंने बिना नाम लिए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया है.

    संविधान बदलने की कहते हैं बात

    इस बातचीत में बीजेपी अध्यक्ष ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग संविधान को बदलने के लिए 400 पार की बात कह रहे हैं. उन्हें( विपक्ष) केवल संविधान बदलने के लिए ही 400 पार का आंकड़ा हासिल करना है. नड्डा ने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने नकारात्मकता की राजनीति की है. ये लोग हमेशा समाज को गुमराह करने और बांटने की कोशिश करते हैं, और 75 सालों में भी यह लोग फूट डालों और राज करो के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं.

    मोदी की गारंटी मतलब-मतलब मोदी की गारंटी

    उन्होंने कहा, "लोगों के दिमाग में बस यही बात है कि मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी को पूरा करने की गारंटी है. देश मजबूत हाथों में है, देश पीएम मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार चला रहा है और भारत को आत्मनिर्भर बना रहा है." कुछ मुद्दों पर भ्रम पैदा करने के लिए कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता से लोगों का ध्यान हटाने के लिए अल्पसंख्यकों को विशेष तरजीह देना चाहती है.

    यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2024: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में भीड़ ने EVM लूटी, VVPAT, मशीन तालाब में फेंका

    भारत