Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, ओडिशा के पुरी से सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

    Lok Sabha Election 2024: ओडिशा से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहपंती ने सांसदी का टिकट वापसी कर दिया है. इसकी पुष्टि खुद सुचारिता ने सोशल मीडिया पर की है.

    Lok Sabha Election 2024 sucharita mohanty return ticket from odhisha puri news in hindi
    Suchira Mohanty: Photo- Social Media

    Lok Sabha Election 2024

    कांग्रेस पार्टी की इस चुनाव मुसीबतें टलने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक और पार्टी से पलायन जारी है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओडिशा से प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. दरअसल सुचारा मोहंती ने आर्थिक कारणों का हवाला देते हुए इस चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है.

    पार्टी को टिकट किया वापस

    ओडिशा के पुरी से चुनाव लड़ने जा रही सुचारिता ने कांग्रेस पार्टी को अपना टिकट वापस लौटा दिया है. इसी के साथ उन्होंने यह दावा किया है कि पार्टी की ओर से अब तक उन्हें चुनाव लड़ने का पैसा नहीं दिया गया है. इस संबंध में कांग्रेस प्रत्याशी ने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को ईमेल भेजा है.

    Jai Jagannath!

    SAVE OUR CAMPAIGN IN PURI!
    MAKE A DONATION!
    TOGETHER, WE CAN!

    My Dear Fellow Citizens,
    As you are aware, the BJP government has sought to choke the main Opposition Congress of its own funds during these elections in the most undemocratic design to suppress the… pic.twitter.com/GkdbjSuaj8

    — Sucharita Mohanty (@Sucharita4Puri) April 29, 2024

    ई-मेल भेज किया टिकट वापस

    कांग्रेस पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेजे गए ई-मेल में सुचारिता मोहंती ने लिखा कि वह सांसद का टिकट लौटा रही है. सुचारिता मोहंती ने लिखा कि पुरी लोकसभा सीट पर हमारा चुनाव प्रचार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने मुझे चुनाव के लिए फंडिंग देने से इनकार कर दिया. ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी डॉ अजॉय कुमार ने मुझे खुद ही चुनाव प्रचार का खर्चा उठाने को कहा.

    #WATCH | Congress candidate from Puri parliamentary constituency Sucharita Mohanty says, "I have returned the ticket because the party was not able to fund me. Another reason is that in some of the seats in 7 Assembly segments, winnable candidates have not been given the ticket.… pic.twitter.com/xNpQslvDQy

    — ANI (@ANI) May 4, 2024

    राजनीति में झोंकी पूरी ताकत

    कांग्रेस प्रत्याशी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी. लोगों से कैंपेन के लिए पैसे भी मांगे. लोगों ने सपोर्ट करते हुए दान देने की पूरी कोशिश भी की. लेकिन वह उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. वह बोलीं कि मैंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से भी अपील की कि वह पार्टी फंड से जरूरी फंडिंग करें ताकि पुरी लोकसभा सीट पर प्रभावशाली प्रचार किया जा सके. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि केवल फंड की कमी ही हमारी हार की वजह बन सकती है.

    यह भी पढ़े: Elvish Yadav Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज की FIR

    भारत