Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, अमेठी से किशोरी लाल शर्मा का नाम फाइनल

    Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की दो सीट रायबरेली और अमेठी पर बना सस्पेंस आज खत्म हो चुका है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी नहीं रायबरेली से चुनाव लड़ने वाले हैं. वहीं अमेठी से किशोरी लाल शर्मा का नाम फाइनल किया गया.

    Lok Sabha Election 2024 rahul gandhi contest election for raebareli from amethi kishori lal sharma name final news in hindi
    congress leader rahul gandhi: File Photo- ANI

    Lok Sabha Elections 2024:

    उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने लगातार सस्पें बना कर रखा था. लेकिन आज इस सस्पेंस से पर्दा उठ चुका है. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से दोनों ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर डाली है. और इसी के साथ यह भी पता लगा है कि आखिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी नहीं बल्कि रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. इस संबंध में वह इस सीट से आज नामंकन भर सकते हैं. इसी के अमेठी सीट पर बना सस्पेंस भी खत्म हो चुका है.

    अमेठी से इस नेता का नाम फाइनल

    काफी समय से अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लड़ने की जानकारियां सामने आ रही थी. कहा जा रहा था कि कांग्रेस नेता रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं. इसी के साथ अमेठी से प्रियंका के नाम की गूंज भी काफी समय तक सुनाई दी. लेकिन शुक्रवार को इसपर मुहर लग चुकी है. पार्टी द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार अमेठी से किशोरी लाल शर्मा का नाम फाइनल किया गया है.

    सोशल मीडिया पर दी आधिकारिक सूचना

    अब तक पार्टी की ओर से इन दोनों सीटों को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था. लेकिन आज पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए जानकारी देते हुए लिखा कि 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक सूचना दी है.

    यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: अमेठी नहीं रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी, आज होगा फैसला

    भारत