Lok Sabha Elections 2024:
उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने लगातार सस्पें बना कर रखा था. लेकिन आज इस सस्पेंस से पर्दा उठ चुका है. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से दोनों ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर डाली है. और इसी के साथ यह भी पता लगा है कि आखिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी नहीं बल्कि रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. इस संबंध में वह इस सीट से आज नामंकन भर सकते हैं. इसी के अमेठी सीट पर बना सस्पेंस भी खत्म हो चुका है.
'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए श्री @RahulGandhi को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और श्री किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है। pic.twitter.com/AyFIxI62XH
— Congress (@INCIndia) May 3, 2024
अमेठी से इस नेता का नाम फाइनल
काफी समय से अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लड़ने की जानकारियां सामने आ रही थी. कहा जा रहा था कि कांग्रेस नेता रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं. इसी के साथ अमेठी से प्रियंका के नाम की गूंज भी काफी समय तक सुनाई दी. लेकिन शुक्रवार को इसपर मुहर लग चुकी है. पार्टी द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार अमेठी से किशोरी लाल शर्मा का नाम फाइनल किया गया है.
सोशल मीडिया पर दी आधिकारिक सूचना
अब तक पार्टी की ओर से इन दोनों सीटों को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था. लेकिन आज पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए जानकारी देते हुए लिखा कि 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक सूचना दी है.
यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: अमेठी नहीं रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी, आज होगा फैसला