Lok Sabha Election 2024: दो दिवसीय UP दौरे पर PM Modi, आज कानपुर में करेंगे जनसभा और भव्य रोड शो

    Lok Sabha Elections 2024: PM Modi शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचने वाले हैं. इस दौरान वह जनसभा और रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगे.

    Lok Sabha Election 2024: दो दिवसीय UP दौरे पर PM Modi, आज कानपुर में करेंगे जनसभा और भव्य रोड शो
    Lok Sabha Election 2024- PM Modi: Photo- ANI

    Lok Sabha Elections 2024:

    तीसरे चरण की तैयारियों में भाजपा पार्टी लगातार चुनावी प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश में मेगा रोड शो और जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी मैदान में उतरेंगे.

    भाजपा प्रत्याशियों के लिए पीएम करेंगे प्रचार

    आज और कल दो दिन ताबड़तड़ रैलिया और जनसभाएं कर पीएम मोदी तीसरे चरण में भाजपा प्रत्याशियों की जीत समर्थन में जनता से वोट की अपील करने वाले हैं. आज यानी शनिवार को कानपुर इटाव पहुचंने वाले हैं पीएम. इसी के साथ रिववार को इटावा और सीतापुर फिर अयोध्या में भी उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं.

    उत्तर प्रदेश में रोड शो

    पीएम मोदी आज कानुपर में गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद खोवा मंडी तिराहा कालपी रोड में रोड शो करेंगे. यहां से भाजपा पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र सिंह भोले मैदान में हैं. उनके समर्थन में पीएम मोदा जनता को रोड शो में समर्थन करने वे हैं.

    यूपी सीएम का भी होगा साथ

    जिस समय पीएम मोदी का रोड शो होगा. उस समय पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ का भी साथ होने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंच प्रधानमंत्री का स्वागत करने वाले हैं. वहीं रविवार को फिर रविवार को दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इटावा, कन्नौज व मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे. आपको बता दें कि इटावा की सीट से भाजपा के प्रत्याशी डॉ राम शंकर और कन्नौज सीट से सुब्रत पाठक इसी के साथ मैनपुरी सीट से जयवीर सिंह ठाकुर चुनावी मैदान में हैं.

    तैयारियां हुई और भी तेज

    पीएम मोदी इस समय लोकसभा चुनाव में जीत को कई रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. फिलहाल अब तक तीसरे चरण की तैयारियों में व्यस्त थे. लेकिन अब चौथे और पांचवे चरण की चुनावी तैयारियां भी काफी तेज होती दिखाई दे रही हैं. इसी क्रम में दो दिवसिय उत्तर प्रदेश दौर पर रहेंगे पीएम मोदी.

    यह भी पढ़े: ‘आप अपनी नैतिकता मुझ पर क्यों थोप रहे, देश की सुंदरता इसकी विविधता है’ - UCC पर बोले ओवैसी

    भारत