Haryana: कुरुक्षेत्र में ‘विजय संकल्प रैली’ में शामिल हुए BJP अध्यक्ष JP Nadda, कांग्रेस पर साधा निशाना

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. 10 संसदीय सीट वाले बीजेपी शासित हरियाणा (Haryana) में भी सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कैथल में विजय संकल्प रैली (Sankalp Rally) में लोगों को संबोधित किए. इस दौरान इन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 

    Haryana Lok Sabha Election 2024/ Twitter
    Haryana Lok Sabha Election 2024/ Twitter

    Haryana Lok Sabha Election 2024

    करनाल: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. 10 संसदीय सीट वाले बीजेपी शासित हरियाणा (Haryana) में भी सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कैथल में विजय संकल्प रैली (Sankalp Rally) में लोगों को संबोधित किए. इस दौरान इन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘कांग्रेस और परिवारवादियों की जातिवादी और वंशवादी राजनीति पर हरियाणा की जनता एक बार फिर से पानी फेरने जा रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी की मौजूदगी में कुरुक्षेत्र लोकसभा के लोगों ने भरोसा दिलाया कि हरियाणा धाकड़ है और मोदी जी जैसा धाकड़ प्रधानमंत्री ही चाहता है.’

    कांग्रेस और परिवारवादियों की जातिवादी और वंशवादी राजनीति पर हरियाणा की जनता एक बार फिर से पानी फेरने जा रही है।

    राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी की मौजूदगी में कुरुक्षेत्र लोकसभा के लोगों ने भरोसा दिलाया कि हरियाणा धाकड़ है और मोदी जी जैसा धाकड़ प्रधानमंत्री ही चाहता है।… pic.twitter.com/KgNwQpAHBk

    — Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) May 19, 2024

     
    BJP प्रत्याशी नवीन जिंदल के पक्ष में मांगा वोट 

    उन्होंने आगे कहा, ‘कपिस्थल (कैथल) की विजय संकल्प रैली में परिवारजनों का अपार उत्साह इस बात का प्रमाण है कि इस बार भाजपा 400 पार है और कुरुक्षेत्र लोकसभा से नवीन जिंदल जी की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है.’

    यह भी पढ़ें- PM Modi ने ममता सरकार पर साधा निशाना, वोटबैंक की राजनीति करने पर TMC को घेरा

    25 मई को हरियाणा के सभी सीटों पर वोटिंग 

    बता दें कि लोकसभा चुनाव के शुरुआती तीन चरणों की वोटिंग पहले ही हो चुकी थी. 13 मई को इसके चौथे चरण के लिए मतदान हुआ. वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो इसके सभी 10 सीटों पर वोटिंग के छठे फेज में यानी 25 मई को चुनाव होना है. देशभर के सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार लोकसभा में 370 और एनडीए गठबंधन के साथ 400 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. यही कारण है कि बीजेपी हरियाणा में सभी 10 सीटों को जीतने का विश्वास रख रही है.

    यह भी पढ़ें- विभव को AAP द्वारा लाए कानून के अनुसार गिरफ्तार किया गया: मालीवाल मामले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

    भारत