अयोध्या: लोक जन शक्ति (रामविलास) यानी एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार (Bihar) के हाजीपुर सीट के पार्टी प्रत्याशी चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की तारीफ की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मंच पर ‘भारत माता’ को विजयी बनाया. दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है, जहां पर भारत का नाम नहीं गूंजता हो.
चिराग पासवान ने आगे कहा, "भारत माता की जय" कहना सिर्फ एक नारा नहीं है; आज पीएम मोदी ने भारत माता को वास्तव में विश्व मंच पर विजयी बनाया है. जिस तरह से उन्होंने भारत माता के गौरव को बढ़ाने और उसका सिर ऊंचा करने का काम किया है, वह काफी प्रशंसनीय है. LJP(R) प्रमुख पासवान ने आगे कहा, "एक समय था जब भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, और पीएम मोदी ने भारत को एक सोने के शेर में बदल दिया है जो वैश्विक मंच पर दहाड़ता है."
PM Modi ने आध्यात्मिक पहलू पर जोर दिया
कन्याकुमारी में पीएम मोदी के चल रहे ध्यान के बारे में पासवान ने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के किसी भी आरोप को खारिज कर दिया और प्रधानमंत्री के कार्यों के आध्यात्मिक पहलू पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "यह बिल्कुल भी एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) का उल्लंघन नहीं है, लेकिन जिन्होंने कभी अध्यात्म को नहीं समझा, वे इसे कभी नहीं समझ पाएंगे. विपक्षी दल जिन्होंने कभी सनातन धर्म का सम्मान नहीं किया या आस्था नहीं रखी, वे इसे कभी नहीं समझ पाएंगे. ये बातें उनके लिए मायने नहीं रखतीं. पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद इसी तरह ध्यान किया और वे इस बार 2024 में भी ऐसा ही कर रहे हैं,"
कन्याकुमारी के आध्यात्मिक यात्रा पर प्रधानमंत्री
चिराग पासवान ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी आध्यात्मिक यात्रा पर कन्याकुमारी में हैं. वे ध्यान मंडपम में ध्यान कर रहे हैं, वह स्थान जहां माना जाता है कि पूज्य हिंदू दार्शनिक स्वामी विवेकानंद को 'भारत माता' के बारे में दिव्य दर्शन हुए थे. वह 1 जून तक अपना ध्यान जारी रखेंगे. अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन के दौरान पासवान ने ईश्वरीय आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया और अपनी और अपनी पार्टी की सफलता का श्रेय भगवान श्री राम और बजरंगबली की कृपा को दिया.’
PM Modi ने देश का व्यापक विकास किया
हाजीपुर प्रत्याशी ने आगे कहा, ‘पिछले 2-3 महीनों से हम सभी चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. मुझे यहां प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने का सौभाग्य मिला. तब से मेरी इच्छा थी कि मैं अपने परिवार के साथ यहां आकर रामलला का आशीर्वाद लूं. हम अयोध्या आए और भगवान श्री राम के दर्शन किए. यहां हनुमानगढ़ी में हमें बजरंगबली जी का आशीर्वाद मिला. आज हम जो कुछ भी हैं, उन्हीं की कृपा से हैं और हमें उम्मीद है कि यह आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा. इसी भावना के साथ हम यहां आए हैं. पासवान ने पीएम मोदी की विकास पहलों की सराहना की और उन योजनाओं पर प्रकाश डाला, जिन्होंने ग्रामीण आबादी को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है. पीएम मोदी ने जिस तरह से देश में व्यापक विकास किया है, मैं यह सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रहा हूं, बल्कि यह ईमानदारी की बात है.’
यह भी पढ़ें- दिल्ली में जल संकट के बीच मंत्री आतिशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को लिखा पत्र