क्रिसमस की पूर्व संध्या पर दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश, ट्रैफिक जाम

    दिल्ली के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई.

    Light rain lashes parts of Delhi traffic snags on Christmas Eve night
    दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश | Photo: ANI

    नई दिल्लीः दिल्ली के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ठंडक का माहौल बन गया। इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोग छुट्टियों के मूड में शामिल होने के लिए जमा हुए, जबकि कुछ इलाकों में गीली सड़कों के कारण यातायात धीमा हो गया। 

    प्रदूषण की समस्या से कुछ समय के लिए मिली राहत

    कस्तूरबा गांधी मार्ग से मिली तस्वीरों में दिखाया गया कि बूंदाबांदी ने त्योहार की शाम को सर्दी का एहसास कराया। हल्की बारिश ने शहर के लगातार प्रदूषण की समस्या से कुछ समय के लिए राहत पहुंचाई। बारिश ने धूल के कणों और प्रदूषकों को कम करने में मदद की, जिससे हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ। रात 10 बजे शहर के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अभी भी 356 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में आता है। 

    बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित हुआ, जिसमें साउथ एक्सटेंशन के पास रिंग रोड पर वाहनों की धीमी गति भी शामिल है। इस बीच, केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता निगरानी पैनल ने मंगलवार को वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत स्टेज IV ('गंभीर ') उपायों को रद्द कर दिया। हालांकि, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने 24 दिसंबर को घोषणा की कि वायु गुणवत्ता में किसी और गिरावट को रोकने के लिए स्टेज I, II और III के तहत क्रियाएं लागू रहेंगी।

    दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पर

    इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राजस्थान में लगातार पड़ रही ठंड ने रोजमर्रा के जीवन को काफी हद तक प्रभावित किया है.

    आईएमडी के अनुसार बीकानेर में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

    जम्मू और कश्मीर में, शीत लहर की स्थिति ने रोजमर्रा के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. कई क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. श्रीनगर में मंगलवार सुबह 5:30 बजे -5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अन्य दर्ज तापमानों में गुलमर्ग में -0.6 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में -6.8 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में -0.8 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में -4.6 डिग्री सेल्सियस शामिल थे.

    ये भी पढ़ेंः 5 राज्यों में बदले गए राज्यपाल, आरिफ खान को बिहार की जिम्मेदारी; देखिए पूरी लिस्ट

    भारत