UP के CM योगी, केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव समेत नेताओं ने BSP चीफ मायावती को दी जन्मदिन की बधाई

    आज बसपा प्रमुख मायावती का 69वां जन्मदिन है और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्टर लगाए गए हैं.

    UP के CM योगी, केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव समेत नेताओं ने BSP चीफ मायावती को दी जन्मदिन की बधाई
    बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती | Photo- एक्स हैंडल @Bsp4u से.

    लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और अन्य भाजपा नेताओं ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी है.

    आज बसपा प्रमुख मायावती का 69वां जन्मदिन है और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्टर लगाए गए हैं.

    सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य ने की उनके लिए कामना  

    एक्स पर एक पोस्ट में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और भगवान राम से उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की.

    उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. सीएम योगी ने 10 बजे कहा, "मैं प्रभु श्री राम से आपके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं."

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु, स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीय पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

    केशव प्रसाद मौर्य ने 10 बजे कहा, "मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें."

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी शुभकामनाएं

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "सुश्री मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं."

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों."

    ओम बिरला ने दी मायावती को शुभकामनाएं

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बसपा प्रमुख मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. ओम बिरला ने 15 जनवरी को कहा, "वरिष्ठ राजनीतिज्ञ, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुश्री मायावती जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप सदैव स्वस्थ, प्रसन्न और निरोगी रहें."

    15 जनवरी, 1956 को जन्मी मायावती उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री हैं और वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख हैं, जो पिछड़े वर्गों के लोगों के उत्थान पर ध्यान केंद्रित करती है.

    यह भी पढे़ं : घने कोहरे की जद में भारत, तय समय से लेट चल रही हैं 26 ट्रेनें

    भारत