घने कोहरे की जद में भारत, तय समय से लेट चल रही हैं 26 ट्रेनें

    राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह 7 बजे दिल्ली में AQI 344 दर्ज किया गया. कल इसी समय यह 252 था.

    घने कोहरे की जद में भारत, तय समय से लेट चल रही हैं 26 ट्रेनें
    कोहरे में एक ट्रेन, फाइल फोटो.

    नई दिल्ली : बुधवार को भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण कुल 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. पिछले कई दिनों से, खराब मौसम की स्थिति, मुख्य रूप से घने कोहरे के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है.

    घने कोहरे की स्थिति के कारण, देश भर में कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं.

    बिहार एस क्रांति समेत ये ट्रेनें देरी से चल रहीं

    प्रमुख देरी में बिहार एस क्रांति (12565) 285 मिनट, श्री राम शक्ति एक्सप्रेस (12561) 290 मिनट, गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) 255 मिनट और नई दिल्ली हमसफर (12275) 195 मिनट शामिल हैं. अन्य उल्लेखनीय देरी में महाबोधि एक्सप्रेस (12397) 160 मिनट, अयोध्या एक्सप्रेस (14205) 189 मिनट और एलकेओ एनडीएलएस एसी एक्सप्रेस (14209) 370 मिनट शामिल हैं.

    राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह 7 बजे दिल्ली में AQI 344 दर्ज किया गया. कल इसी समय यह 252 था.

    दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब कैटेगरी में पहुंची

    दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब हो गई है, क्योंकि CPCB के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड में AQI 287 (IITM) और 291 (IMD) दर्ज किया गया. मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 368, मंदिर मार्ग में 378, मुंडका में 372 और NSIT द्वारका में 242 दर्ज किया गया. नजफगढ़ में 255, नरेला में 377, नेहरू नगर में 394 और नॉर्थ कैंपस, DU में 382 (IMD) दर्ज किया गया. ओखला फेज-2 में 380, पटपड़गंज में 390 और पूसा में 355 AQI दर्ज किया गया. आरके पुरम में 373, रोहिणी में 399, शादीपुर में 313 और सिरीफोर्ट में 360 AQI दर्ज किया गया. सोनिया विहार में 315, श्री अरबिंदो मार्ग में 222, विवेक विहार में 414 और वजीरपुर में 408 AQI दर्ज किया गया.

    डेटा से पता चलता है कि विवेक विहार में सबसे ज़्यादा 414 AQI दर्ज किया गया, जो गंभीर प्रदूषण स्तर को दर्शाता है. राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के चलते कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के कारण बेघर लोग राष्ट्रीय राजधानी में रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं.

    भारत