Laughter Chef Seaon 2: साल 2023 जून महीने में लॉफ्टर शेफ शो की शुरुआत हुई थी. इस शो ने बेहद ही कम समय में लोगों के बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ी. खूब पसंद किया गया. जिसके कारण बिना किसी इंतजार इस शो का दूसरा सीजन भी पेश किया दया. दर्शकों को इस शो के दोनों सीजन ने काफी एंटरटेन किया है. अगर आप भी इस शो के फैन है तो यह जानकारी आपको दुखी कर सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जल्द ही शो ऑफ एयर होने वाला है.
आपने बिल्कुल सही पढ़ा जल्द ही सीजन 2 ऑफ एयर होने वाला है. इसकी जानकारी भी खुद शो की होस्ट भारती सिंह ने दी है. जैसे ही यह जानकारी शो के फैंस तक पहुंची उसी पल से फैंस का दिल काफी टूट गया है. बात करें कारण की तो इसके पीछे का कारण अन्य शो जैसे बिग-बॉस या फिर खतरों के खिलाड़ी जैसे शो को देखा जा रहा है.
अब तक किन कलाकारों ने किया शो में काम
पहले सीजन की अगर बात की जाए तो पहले सीजन में अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा, सुदेश लेहरी, कृष्णा अभिषेक उनकी पत्नी कश्मिरा शाह, अंकिता लोखंडे, उनके पति विक्की, अली गोनी, राहुल वैद्या, जन्नत जुबैर और रीम शेख ने शो में काम किया था. लेकिन सीजन 2 आते-आते कुछ किरदारों ने साथ छोड़ा तो कुछ पुराने चेहरे बरकरार रहे.
सीजन 2 में पुराने कंटेस्टेंट में से विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक, कश्मिरा शाह, सुदेश लहरी और राहुल वैद्या की वापसी हुई थी. जो नए कलाकार शो के साथ जुड़ें उनमें मनारा चोपड़ा, अब्दु रोजिक, एल्विश यादव और रूबीना दलैक थीं. लेकिन इन नए किरदारों में से भी कुछ कलाकारों ने शो का साथ बीच में छोड़ा था जिसके कारण एक बार फिर से करण कुंद्रा, अली गोनी, रीम शेख और निया शर्मा की वापसी हुई थी.
शो के ऑफ एयर होने को लेकर क्या बोलीं भारती?
लॉफ्टर शेफ की होस्ट भारती सिंह ने मीडिया से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने शो के ऑफ एयर की जानकारी देते हुए कहा कि लॉफ्टर शेफ सीजन 2 अगले चार हफ्तों में खत्म होने वाला है. अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो या तो जुलाई के ही पहले हफ्ते या फिर इस साल के अंत तक खत्म हो जाएगा. आधिकारिक तौर पर न तो मेकर्स की ओर से अनाउंसमेंट की गई है और न कोई जानकारी सामने आई है. लेकिन ऐसी खूब चर्चा है कि जल्द ही ये ऑफ एयर होगा. हालांकि इस शो की जगह पति-पत्नी और पंगा नया शो ले सकता है. वहीं ऐसी भी जानकारी सामने आई कि आने वाले कुछ समय में जन्नत जुबैर का भी कमबैक होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड्स में वो भी नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: क्या बिग-बॉस 19 शो का हिस्सा होंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी? सोशल मीडिया पर उठा ये सवाल