जानें कौन हैं मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा, जिन्होंने छत से कूदकर दी अपनी जान

    आज दिन में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने अपने घर की छत से कूदकर जान दे दी. उन्होंने सुबह 9 बजे मुंबई के बांद्रा में अपनी बिल्डिंग की छत से कूदकर आत्महत्या की. इस घटना ने सभी को चौंका दिया है.

    जानें कौन हैं मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा, जिन्होंने छत से कूदकर दी अपनी जान
    पत्नी और अपनी दोनों बेटियों के साथ अनिल अरोड़ा और बेटी मलाइका उनके गोंद में सर रखकर लेटी हुईं | Photo- Social media

    नई दिल्ली : मलाइका अरोड़ा एक अभिनेत्री और मॉडल होने के नाते काफी चर्चित हैं और लोग उन्हें जानते हैं, लेकिन आज उनके पिता अनिल अरोड़ा के अपनी बिल्डिंग की छत से कूदकर जान देने की दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अनिल अरोड़ा मलाइका अरोड़ा के पिता होने के अलावा क्या थे और उनकी जिंदगी कैसी थी.

    गौरतलब है कि आज दिन में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने अपने घर की छत से कूदकर जान दे दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सुबह 9 बजे मुंबई के बांद्रा में अपनी बिल्डिंग की छत से कूदकर आत्महत्या की. इस घटना ने परिवार, दोस्तों और सभी को चौंका दिया है. 

    वहीं, इस दौरान मलाइका घर पर नहीं थीं. खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वह इस दौरान पुणे गई थीं, लेकिन जैसी ही घटना के बारे में पता चला वह तुरंत वापस मुंबई लौट आईं. 

    यह भी पढे़ं : अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर दी जान, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं : मुंबई पुलिस

    मुंबई पुलिस घटना की असल वजह की तहकीकात में जुटी 

    मुंबई पुलिस अभी तक घटना की असल वजह की तलाश नहीं कर पाई है, क्योंकि अनिल अरोड़ा ने कोई सुसाइड नोट्स नहीं छोड़ा है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ जानकारी सामने आ सकती है. पुलिस आगे कार्रवाई करते हुए घटना की तहकीकात में जुटी हुई है.

    वहीं घटना की खबर मिलने के कुछ ही देर बाद मलाइका के पूर्व पति अरबाज खान उनके घर पर पहुंचे थे. कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे, जो परिवार की मदद करने में जुटे थे. अरबाज के पिता और जाने-माने पटकथा लेखक और निर्देशक सलीम खान, भाई सोहेल खान समेत लोग भी इस मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने में लगे हुए थे. फिलहाल, अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

    कौन थे अनिल अरोड़ा?

    बेशक, पहली नजर में हम ये जानते हैं कि अनिल अरोड़ा अभिनेत्री और मॉडल मलाइका आरोड़ा के पिता थे, लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी कौन थे, क्या थे आइए इस बारे में जानते हैं. रिपोर्ट्स उनके बारे में काफी कुछ बताती हैं.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल अरोड़ा का जन्म 22 फरवरी को पंजाब के फाजिल्का में हुआ था और वह भारतीय मर्चेंट नेवी में काम करते थे. उनकी शादी जॉयस पॉलीकार्प से हुई थी, जो एक मलयाली ईसाई महिला हैं और उनकी दो बेटियां हैं, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा. हालाकि, जब मलाइका 11 साल की थीं और अमृता सिर्फ़ 6 साल की थीं, तभी उनकी शादी टूट गई. अलग होने के बाद, दोनों बहनें अपनी मां के साथ ठाणे से चेंबूर चली गईं, जहां जॉयस ने उन्हें पाला-पोसा. यह समय परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा.

    एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताई मां-पिता के अलग होने के बाद की जिंदगी

    एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपने माता-पिता के अलग होने से उनके अपने जीवन पर पड़ने वाले असर की बात खुलकर बात की. अपने बचपन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मेरा बचपन बहुत अच्छा था, लेकिन यह आसान नहीं था. पीछे मुड़कर देखने पर इसे काफी उथल-पुथल भरा कह सकती हूं. लेकिन मुश्किल समय आपको कई अहम सबक भी सिखा जाता है."

    मलाइका ने बताया कि कैसे उनकी मां ने अपने मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत के दम पर उनकी जिंदगी को आकार दिया है. उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता जब अलग हुए तो मुझे अपनी मां को एक नए और अनोखे नज़रिए से देखने का मौका मिला. मैंने उन्हें मजबूती से हर दिन अपने काम की तैयारी करते देखा और हर सुबह उठकर एक आजाद जिंदगी के लिए जो कुछ भी करना पड़े, उसे करते हुए पाया और इसकी अहमियत समझी."

    मां से अलग होने के बाद भी मलाइका का रिश्ता पिता अनिल से बना रहा

    इन सारी चुनौतियों के बावजूद मलाइका का अपने परिवार के साथ रिश्ता मजबूत बना रहा. उन्होंने 2022 में, अपने माता-पिता दोनों के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया था और जुलाई 2023 में, जब उनके पिता बीमार थे, तो वह उनसे मिलने अस्पताल गई थीं, हालांकि वे अस्पताल में क्यों भर्ती थे, इसका खुलासा नहीं किया. मलाइका का अपने परिवार, खासकर अपनी बहन अमृता अरोड़ा से गहरा रिश्ता है, जो कि पिछले कुछ सालों में दोनों कई बार एक साथ देखने से साफतौर से पता चलता है.

    मलाइका अपने पहले पति अरबाज खान से हो चुकी हैं अलग, है एक बेटा

    वहीं, अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोड़ा की बात करें तो उन्होंने अभिनेता अरबाज खान से शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा अरहान खान है. लेकिन बाद में उनकी शादी टूट गई है. अब वह उनसे अलग हैं. उनकी छोटी बहन अमृता ने 2009 में बिजनेस मैन शकील लदाक से शादी की थी, और उनके दो बेटे हैं.

    इस तरह अनिल अरोड़ा का जाना परिवार को सदमे में डाल गया है

    वहीं जिस तरह अनिल अरोड़ा का निधन हुआ है वह परिवार को सदमे में डाल गया है. मलाइका के प्रशंसक उन्हें इस कठिन वक्त में अपना सपोर्ट दे रहे हैं. जबकि इस दुखद घटना के पीछे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है, और अब मलाइका समेत पूरे परिवार को पिता के बिना जिंदगी के आगे का सफर तय करना है.

    यह भी पढे़ं : जानें राहुल गांधी के बयान पर क्यों भड़के अमित शाह, कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी

    भारत