मीना कुमारी की बायोपिक में नजर आ सकती हैं कियारा आडवाणी, स्क्रिप्ट सुनकर दिखाया इंटरेस्ट

    मीना कुमारी की बायोपिक की घोषणा के बाद से ही कई बड़ी एक्ट्रेसेस इस फिल्म का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं. अब खबर है कि इस आइकोनिक रोल के लिए मेकर्स ने कियारा आडवाणी को अप्रोच किया है.

    Kiara Advani may be seen in Meena Kumari biopic
    Image Source: Social Media

    मीना कुमारी की बायोपिक की घोषणा के बाद से ही कई बड़ी एक्ट्रेसेस इस फिल्म का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं. अब खबर है कि इस आइकोनिक रोल के लिए मेकर्स ने कियारा आडवाणी को अप्रोच किया है. इस मेगाबजट फिल्म के राइट्स सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने सारेगामा और अमरोही परिवार के साथ मिलकर खरीदे हैं. बड़े स्तर पर बनाई जा रही इस फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा है.

    सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की टीम मानती है कि मीना कुमारी जैसी दिग्गज अदाकारा का किरदार निभाने के लिए कियारा एक बेहतरीन चॉइस हैं. स्क्रिप्ट कियारा को सुनाई जा चुकी है और उन्हें कहानी काफी पसंद भी आई है. हालांकि अभी उन्होंने आधिकारिक तौर पर हामी नहीं भरी है. अगर कियारा इस प्रोजेक्ट के लिए हां करती हैं, तो यह उनकी प्रेग्नेंसी के बाद शूट होने वाली पहली फिल्म हो सकती है, जो इस प्रोजेक्ट को और खास बना देती है.

    कियारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो वार 2, ‘टॉक्सिक’ और अब मीना कुमारी की बायोपिक — उनकी फिल्मों की लाइनअप वाकई दमदार दिख रही है. अब एक बड़ा सवाल ये भी है कि फिल्म में कमाल अमरोही का किरदार कौन निभाएगा? क्योंकि मीना कुमारी और कमाल अमरोही की कहानी में उनकी केमिस्ट्री ही फिल्म की जान होगी. आपकी क्या राय है कमाल अमरोही का रोल कौन निभाए, जो कियारा के साथ इस कहानी में जान डाल सके?

    ये भी पढ़ें: अभिनेता विक्कास मनकतला ने नीरज पांडे की 'स्पेशल ऑप्स 2' से OTT पर किया दमदार डेब्यू!