Bluarmor ले आया नया हेलमेट, सेफ्टी में इतना खास कि एक्सीडेंट होते ही मिला देगा सीधे आपके घर पर फोन

    Bluarmor C50 Helmet: ट्रैफिक नियमों और लोगों की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय हमें कुछ नियमों क पालन करना पड़ता है. इनमें हेलमेट पहनने की भी सलाह अकसर दी जाती है. लेकिन कई लोग इसे पहनना अवॉयड करते हैं

    Bluarmor ले आया नया हेलमेट, सेफ्टी में इतना खास कि एक्सीडेंट होते ही मिला देगा सीधे आपके घर पर फोन
    Bluarmor ले आया नया हेलमेट, सेफ्टी में इतना खास कि एक्सीडेंट होते ही मिला देगा सीधे आपके घर पर फोन- फोटोः सोशल मीडिया

    Bluarmor C50 Helmet Intercom Device:

    ट्रैफिक नियमों और लोगों की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय हमें कुछ नियमों क पालन करना पड़ता है. इनमें हेलमेट पहनने की भी सलाह अकसर दी जाती है. लेकिन कई लोग इसे पहनना अवॉयड करते हैं. लेकिन अब Bluarmor एक ऐसी हेल्मेट लेकर के आई है. जिसे पहनने का आपका खुद ही मन करने वाला है. ऐसा क्या खास है इसके अंदर आइए विस्तार से जानते हैं.

    Bluarmor C50 Helmet Intercom Device Launched in india

    यह हेलमेट बाकी से काफी अलग होने वाला है. इसे कंपनी ने इस तरह से बनाया है कि आपकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा. मान लीजिए इस हेल्मेट को पहनने के बाद किसी का अगर एक्सीडेंट हो जाता है, तो यह खुद ही आपके परिवार को फोन कर देगा. इससे पहले कंपनी ब्लूस्नैप हेलमेट कुलर और Bluarmor सी30 इंटरकॉम को बाजार में उतार चुकी है. ब्लूआर्मर एक बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी है जो टू-व्हीरर्स के लिए इनोवेटिव प्रोडक्ट बनाती है. आइए एक नजर कीमत की ओर डाल लेते हैं.

    कितनी होगी Bluarmor C50 Helmet Intercom Device की कीमत

    अगर फीचर्स के हिसाब से देखा जाए तो इस हेल्मेट में काफी एडवांस फीचर्स लगाए जा रहे हैं. ऐसे में इसकी कीमत भी अंदाजा लगाए तो कम नहीं हो सकती है. बता दें कि इसे भारतीय बाजार में 24 हजार 999 रुपये में पेश किया गया है. कंपनी ने आधिकारीक वेबसाइट पर इसे लिस्ट कर दिया है. ऐसे में इच्छुक ग्राहक अब इसकी खरीदारी कर सकते हैं. ध्यान रहे इसकी डिलीवरी 28 सितंबर से शुरू होने वाली है.

    इन फीचर्स से होगा लैस

    फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसे अट्रैक्टिव डिजाइन, वजन में हल्का होने वाला है. आप कह सकते हैं कि यह एक कॉम्पैक्ट हैल्मेट होगा. काफी रिसर्च के बाद डिजाइन किया गया है. इसी के साथ यह बैटरी  के साथ चलता है. आप एक बार चार्ज करने पर इसे 16 घंटे तक चार्ज कर सकते हैं. इसमें पोर्टवेव टेक्नोलॉजी वाली फोन, एक्शन कैमरा, GPS के साथ दूसरे इंटरकॉम डिवाइस के कनेक्शन की सुविधा मिलती है. IP-67 रेटिंग मिली है यानी वॉटरप्रूफ टेस्टेड है. RIDEGRID 2.0 मेश इंटरकॉम सिस्टम की वजह से साउंड को साफ सुनने में मदद मिलती है. क्रैश-डिटेक्शन फीचर यह फीचर एक्सीडेंट के समय सीधे आपके परिजनों को कॉल मिला देगा. बता दें कि इसमें LED विजिबिलिटी टेक्नोलॉजी मिलती है.  यह लाइट  ब्लिंक होती है जो रात में आसानी स्पॉट होती है.  डिवाइस को  हेलमेट के साथ अटैच या डिटैच कर सकते हैं. राइडर की सेफ्टी के Bluarmor का नया ‘C50’ हेलमेट इंटरकॉम डिवाइस काफी अच्छा है.

    यह भी पढ़े: ऑफिस से घर तक का सफर होगा सुगम, Hero ले आया Glamour बाइक का अपग्रेड वर्जन- पुश स्टार्ट से लेकर कई फीचर्स मौजूद

    भारत