बिहार खेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है, क्योंकि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की भव्य शुरुआत आज से हो रही है। पहली बार बिहार को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल आयोजन की मेज़बानी मिली है और यह पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण है। बता दें कि इस आयोजन में भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 10,000 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, तकनीकी विशेषज्ञ और सपोर्ट स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं। पूरे 12 दिनों तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में 8500 से ज्यादा खिलाड़ी 28 खेल विधाओं में अपना दम दिखाएंगे।
बिहार के पांच शहर बने खेल का केंद्र
खेलों का यह महासंग्राम पटना, राजगीर (नालंदा), गया, भागलपुर और बेगूसराय में आयोजित किया जा रहा है। इन पांच शहरों में बनाए गए 14 प्रमुख वेन्यू पर मुकाबले होंगे, जिससे न केवल खेल संस्कृति को बल मिलेगा, बल्कि इन शहरों की पहचान भी राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी।
शुभारंभ और विशेष अतिथि
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन समारोह का आयोजन आज शाम 6:30 बजे पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में शिरकत करेंगे।
ऐसी होगी ओपनिंग सेरेमनी
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की प्रस्तुति, जो अपनी दमदार आवाज में बिहार की गौरवगाथा सुनाएंगे। वहीं, लोकगायिका मैथिली ठाकुर और ए.आर. रहमान कॉलेज के छात्र अपनी पारंपरिक प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बनाएंगे। कार्यक्रम में वाराणसी से आए पंडितों द्वारा गंगा आरती भी आयोजित की जाएगी, जो बिहार की आध्यात्मिक विरासत को मंच पर उतारेगी।
ओपनिंग सेरेमनी में 1600 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 600 स्कूली विद्यार्थी और 200 एनसीसी कैडेट शामिल हैं। कार्यक्रम की शुरुआत देवी शक्तियों की आरती और गंगा की महिमा से होगी। मंच पर मां मंगला गौरी, मां सीता, देवी मुंडेश्वरी और गंगा मां के प्रतीकात्मक रूप दर्शकों को अध्यात्म से जोड़ेंगे।
पटना में होने वाले खेल मुकाबलों की पूरी जानकारी
खेल स्थान तारीख
एथलेटिक्स पाटलिपुत्र खेल परिसर (एथलेटिक्स ग्राउंड) 12 मई – 14 मई
रग्बी 7’s पाटलिपुत्र खेल परिसर (एथलेटिक्स ग्राउंड) 6 मई – 9 मई
वॉलीबॉल पाटलिपुत्र खेल परिसर (इंडोर स्टेडियम) 4 मई – 8 मई
बास्केटबॉल पाटलिपुत्र खेल परिसर (इंडोर स्टेडियम) 10 मई – 15 मई
टेनिस IAS भवन 10 मई – 14 मई
कुश्ती ज्ञान भवन 11 मई – 15 मई
जूडो ज्ञान भवन 5 मई – 8 मई
साइक्लिंग (रोड) मरीन ड्राइव 13 – 14 मई
सेपकटाकरा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP-5) 5 मई – 10 मई
बॉक्सिंग रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 10 मई – 14 मई
ये भी पढ़ें: बिहार की सड़कों पर दूसरे राज्य की गाड़ी दौड़ाने वालों हो जाओ सावधान, चलने वाला है नीतीश सरकार का चाबुक