नई दिल्ली: शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी पर सत्ता में आने पर पैसे लूटने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को बुनियादी सेवाओं तक पहुंच से भी वंचित कर देगी.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कांग्रेस प्रमुख ने जो कहा, वह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि अगर धन, जो लोगों के लिए संपत्ति और समृद्धि होनी चाहिए, कांग्रेस के हाथों में चला जाता है, तो यह एक आपदा बन जाता है. कांग्रेस जैसे कुछ लोग सत्ता में आने के बाद धन लूटकर रख लेते हैं."
जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में, जिस तरह से हम लोगों के कल्याण की दिशा में काम करते हैं पिछले 1-2 बजट में हमने विलासिता की वस्तुओं पर टैक्स और ड्यूटी बढ़ा दी है लेकिन जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. कांग्रेस जैसे कुछ लोग ऐसे हैं जो सत्ता में आने के बाद धन लूटकर रख लेते हैं और लोग अपनी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं."
त्रिवेदी ने कहा, "एक गांधी की कांग्रेस थी और एक अर्बन नक्सल प्रभावित राहुल गांधी की कांग्रेस है. खरगे ने यही वाली कांग्रेस देखी है, इसिलिए वो ऐसा कह रहे हैं. कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है तो अपने साथ गरीबी लेकर ही आती है. कांग्रेस अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं करती, कर्नाटक ,हिमाचल प्रदेश और तेलगांना के हाल देख लीजिए. कांग्रेस के अच्छे दिन चले गये हैं."
हमारे समय में कर्नाटक में सबसे ज्यादा निवेशक थे
रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "हमारे समय में कर्नाटक में सबसे ज्यादा निवेशक थे. अब वे सभी निवेशक वहां से जा रहे हैं. महाराष्ट्र में हमारी सरकार के दौरान निवेश बढ़ा है. हमारी सरकार में पूरे देश में सड़क निर्माण, पुल और मेट्रो बन रही हैं. उन्हें बनाने वाले भारतीय लोग ही हैं. इससे उन्हें भी रोजगार मिल रहा है. इस साल जुलाई में भारत में EPFO अकाउंट की संख्या 25 करोड़ हो गई है. इससे साफ है कि देश में लोगों को रोजगार मिल रहा है."
BJP National Spokesperson Dr. @SudhanshuTrived addresses press conference at BJP Headquarters, New Delhi. https://t.co/0ttIJMHWzx
— BJP (@BJP4India) November 2, 2024
आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस के सरकार में मुंबई पर हमला हुआ था. तब उन्होंने समझौता किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत इस हमलों से प्रभावित नहीं होगी. लेकिन हमारी सरकार बनते ही हमनें साफ़ कर दिया था कि आतंकवाद और शांति साथ में नहीं हो सकती है. पहले देश में हर जगह पर ब्लास्ट हो रहे थे, लेकिन अब हम इन सबका मुंह तोड़ जवाब देते हैं."
मनोज तिवारी ने खरगे के टिप्पणी की आलोचना की
इससे पहले आज, सीआर केसवन और मनोज तिवारी ने भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के विश्वासघात और जुमला टिप्पणी की आलोचना की.
मनोज तिवारी ने दावा किया कि पार्टी के भीतर कांग्रेस अध्यक्ष की सराहना नहीं की जाती है और प्रियंका गांधी की नामांकन प्रक्रिया के दौरान पार्टी ने उनसे मुंह मोड़ लिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे हताश हैं और उन्होंने अपने नेता राहुल गांधी के खाता वाले बयान पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली RCB की सफलता की कुंजी हैं और रहेंगे, IPL-2025 रिटेंशन के बाद बोले मुख्य कोच एंडी फ्लावर