'केजरीवाल ने दिल्लीवालों के पैसे से शीश महल बनवाया', बोले अमित शाह

    अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने दिल्लीवालों के पैसे से शीश महल बनवाया है.

    Kejriwal built a Sheesh Mahal using Delhiites money Amit Shah
    अमित शाह | Photo: ANI

    नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने दिल्लीवालों के पैसे से शीश महल बनवाया है और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को इसका हिसाब देना होगा.

    'आपको दिल्लीवालों को हिसाब देना होगा'

    शाह ने नए कामकाजी महिला छात्रावास ब्लॉक 'सुषमा भवन' के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "कुछ बच्चे मुझसे मिलने मेरे घर आए. मैंने उनसे पूछा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए क्या किया है. उनमें से एक बच्चे ने कहा कि उन्होंने अपने लिए बहुत बड़ा शीश महल बनवाया है. जब वे (अरविंद केजरीवाल) राजनीति में आए थे तो कहते थे कि वे सरकारी गाड़ी या सरकारी बंगला नहीं लेंगे; आज उन्होंने दिल्लीवालों के पैसे से शीश महल बनवाया है. केजरीवाल जी, आपको दिल्लीवालों को हिसाब देना होगा."

    सुषमा स्वराज के कार्यकाल को भी याद किया

    गृह मंत्री ने पूर्व लोकसभा नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम सुषमा स्वराज के कार्यकाल को भी याद किया. उन्होंने कहा, "सुषमा जी को हमेशा पार्टी की महान नेताओं में से एक के रूप में याद किया जाएगा. भारत के राजनीतिक इतिहास में वह उन नेताओं में से एक हैं, जो एनडीए 1 और एनडीए 2 के दौरान मंत्री रहीं और वह भी महत्वपूर्ण विभागों में, लेकिन उन्हें केवल मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि विपक्ष के नेता के रूप में याद किया जाएगा. यह सुषमा जी ही थीं जिन्होंने संसद में कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर किया. मैं उम्मीद करता हूं कि विपक्ष के सभी नेताओं को उनके काम का अध्ययन करना चाहिए और उनके द्वारा किए गए कार्यों का अनुसरण करने का प्रयास करना चाहिए." 

    ये भी पढ़ेंः वैश्विक मंच पर भी यूपी की बनेगी धाक, मैड्रिड-बर्लिन मेलों में राज्य की पर्यटन क्षमता का प्रदर्शन करेगी योगी सरकार

    भारत