Kedarnath Temple Delhi: दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति को बनाने को लेकर कुछ ही समय पहले विवाद हुआ था. इस विवाद को देखते हुए केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट की अध्यक्ष सुमन मित्तल ने कहा कि इस फैसले पर हुए विवाद के चलते प्रतिकृति बनाने का फैसला वापसी लिया गया है.
अब नहीं बनेगा मंदिर
मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष सुमन मित्तल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि , “उत्तराखंड के कुछ लोगों द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर सख्त आपत्ति जताए जाने के कारण हमने मंदिर को न बनाने का निर्णय लिया है. हमने सोचा है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी.” इसलिए “हम अब उस नाम से कोई मंदिर नहीं बना रहे हैं.” सुमन मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट ने मंदिर के निर्माण के लिए क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन दान लेना भी बंद कर दिया है.
दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण की योजना रद्द कर दी गई है. प्रतिकृति निर्माण को लेकर हाल ही में खासा विवाद हुआ था. दिल्ली के बुराड़ी में मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे. मंदिर के निर्माण से जुड़े… pic.twitter.com/KJKUXHb2Df
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) August 27, 2024
क्यों लिया गया था निर्णय
हर साल केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने का लाखों श्रद्धालु इंतजार करते हैं. कई दर्शन करने का सौभाग्य भी प्राप्त कर लेते हैं. लेकिन खराब मौसम के कारण मंदिर को हर छह महीनों के लिए बंद भी कर देना पड़ता है. जिसके कारण काफी लोगों को भीड़ से ही वापसी लौटना पड़ता है. इसी के चलते दिल्ली के हिरनकी (बुराड़ी) में स्थित श्री केदरानाथ धाम ट्रस्ट द्वारा बुराड़ी में तीन एकड़ जमीन पर केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाने का निर्माण शुरू किया गया था. यही वजह है कि प्रतिकृति को मूल केदारनाथ मंदिर के समान ही वास्तुकला और सामग्री का उपयोग करके बनाने की योजना थी.
यह भी पढ़े: मंदिरों में सजावट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मथुरा से लेकर देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम