नई दिल्ली : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर, सोमवार को भगवान कृष्ण का जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिए देशभर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी क्रम में सोमवार को राधा कृष्ण परिसर के सभी मंदिरों में घंटियों, मृदंगों और शंखों की ध्वनि गूंज उठी.
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
पूरा देश भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव में डूबा हुआ है, इस अवसर पर मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अहमदाबाद के इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालु उमड़े. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, जिसे बिड़ला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में सुबह की आरती की गई.
#BreakingNews | आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) August 26, 2024
श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में आज भव्य समारोह
बांके बिहारी मंदिर में कल मनाई जाएगी जन्माष्टमी
Watch : https://t.co/fHSX9cVZUl #Janmashtami #Janmashtami2024 #krishnajanmashtami2024 #Bharat24Digital@PreetiNegi_ pic.twitter.com/w7AJY8tZKO
बिरला मंदिर में भक्तों की भीड़
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बिरला मंदिर के नाम से प्रसिद्ध श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रातः आरती की गई. द्वारका के इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आरती की गई. मुंबई में चौपाटी के इस्कॉन मंदिर में प्रातः आरती की गई.
इस्कॉन मंदिन में खोले गए कपाट
इस बीच अहमदाबाद के इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने के कारण दर्शन के लिए पट खुल गए. मध्य प्रदेश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जुगल किशोर जी मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. इसके अलावा मनाली के माल रोड पर इस्कॉन द्वारा आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे.
#BreakingNews | आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की रौनक
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) August 26, 2024
मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा, भक्तों की उमड़ी भीड़
Watch : https://t.co/fHSX9cVZUl#Janmashtami #Janmashtami2024 #krishnajanmashtami2024 #Bharat24Digital@PreetiNegi_ pic.twitter.com/iVz5HywIc2
मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर मथुरा के अधीक्षक (सुरक्षा) बजरंग बली चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र में 2000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी और कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. "2000 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और पूरे क्षेत्र को तीन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है.
CM योगी भी करेंगे शिरकत
हर ज़ोन में एक अतिरिक्त एसपी को तैनात किया गया है. पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है. गेट नंबर 3 भक्तों के लिए प्रवेश बिंदु है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आएंगे...एटीएस, कमांडो और दमकल सेवाओं की टीमें भी तैनात हैं. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस साल 26 अगस्त को पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा ही है. भक्त पारंपरिक रूप से उपवास रखते हैं और मंदिरों और घरों को फूलों, दीयों और रोशनी से सजाते हैं. यह अवसर मथुरा और वृंदावन में विशेष रूप से भव्य होता है, जहाँ ऐसा माना जाता है कि कृष्ण ने अपना बचपन और युवावस्था बिताई थी.
यह भी पढ़े: Janmashtami 2024: इस शुभ योग में मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव, जानें पूजा की वीधि