कौशांबी में सड़क पर बिखरे 500-500 के नोट, लूटने के लिए लोगों में मची होड़, देखें VIDEO

    यूपी के कौशांबी जिले में गुरुवार की रात एक ऐसी घटना घटी, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी. वाराणसी से दिल्ली जा रही लग्जरी बस, रात करीब 9:30 बजे, जैसे ही कोखराज क्षेत्र के जायसवाल ढाबे पर रुकी, दो बदमाशों ने अपना निशाना साधा और बस में बैठे एक व्यापारी के रुपयों से भरे दो बैग लूट लिए.

    kaushambi gujarat trader looted in kaushambi currency falls on highway
    Image Source: Social Media X

    Robbery in Kaushambi: यूपी के कौशांबी जिले में गुरुवार की रात एक ऐसी घटना घटी, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी. वाराणसी से दिल्ली जा रही लग्जरी बस, रात करीब 9:30 बजे, जैसे ही कोखराज क्षेत्र के जायसवाल ढाबे पर रुकी, दो बदमाशों ने अपना निशाना साधा और बस में बैठे एक व्यापारी के रुपयों से भरे दो बैग लूट लिए.

    भागते वक्त एक बैग हाईवे पर गिर गया और सड़क पर नोटों की गड्डियां उड़ने लगीं. जो दृश्य वहां बना, वो बेहद चौंकाने वाला था. लोग दौड़कर कैश समेटने लगे. राहगीर, यात्री, ढाबे के कर्मचारी — हर कोई जैसे ‘नोट बरसात’ में शामिल हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    लाखों लेकर चले गए लुटेरे

    पीड़ित व्यापारी भावेश जीरा का कारोबार करते हैं. उन्होंने बताया कि उनके बैग में लाखों रुपये थे. लेकिन भीड़ के हाथ लगने और नोट बिखरने के बाद वो केवल 4-5 लाख रुपये ही बचा सके.

    पुलिस मौके पर, लुटेरे नदारद

    घटना की सूचना मिलते ही कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और लूट की सही राशि का अनुमान लगाया जा रहा है. इलाके में नाकेबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस ने उस वायरल वीडियो को भी जांच में शामिल किया है, जिसमें लोग सड़क से नोट बटोरते दिख रहे हैं. ढाबे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. 

    ये भी पढ़ें: यूपी में अगले दो दिन आग उगलेगा सूरज, 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानें कब मिलेगी प्रचंड गर्मी से राहत