Electoral Bond को लेकर बोले सिब्बल, ED-CBI सो रही है, नींद की गोलियों का लिया है ओवरडोज

    Electoral Bond को लेकर बोले सिब्बल, ED-CBI सो रही है, नींद की गोलियों का लिया है ओवरडोज

    ELECTORAL BOND

    SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड ( ELECTORAL BOND) पेश करने के आदेश दिए गए थे. वहीं डेटा पूरा ना पहुंचने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जवाब मांगा है. वहीं शुक्रवार को इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा किअदालत को मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करना चाहिए.

    SIT गठित करने की दी सलाह

    राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि चुनावी बांड के मुद्दे की जांच किसी भी जांच एजेंसी द्वारा नहीं की जाएगी. उन्होंने ईडी और सीबीआई  पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई नींद की गोलियां खा कर सो रही हैं.

    नींद की गोलिया खा कर सो रही ईडी और सीबीआई

    प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सिब्बल ने कहा कि यदि यह बात विपक्ष के खिलाफ होती तो ईडी और सीबीआई कार्वाई आवश्य ही करती. लेकिन इस मामले में उन्होंने नींद की गोलियो का ओवरडोज कर लिया है. वहीं आपको बता दें कि इसी दौरान सांसद ने पीएम मोदी पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा है.

    यह भी पढ़े: नाबालिग से रेप के आरोप पर बोले कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा- महिला झूठ बोल रही है, हमने तो केवल उसकी मदद की 

    इशारों ही इशारों में साधा निशाना

    सांसद ने कहा कि किसी ने कहा था कि वह स्विस बैंक से काला धन लाएंगे, और लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करेंगे. सांसद ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि लेकिन अब ऐसा लगता है कि किसी ने वह पैसा  अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है. मीडिया से सांसद बोले कि मेरी राय में, इसकी जांच किसी भी जांच एजेंसी द्वारा नहीं की जाएगी. अब जिम्मेदारी अदालत पर है कि वह क्या करेगी और क्या कार्रवाई करेगी

    यह भी जांच करने का विषय है

    अपनी बात रखते हुए उन्होंने आगे कहा कि जैसे 2जी मामले में कोर्ट ने एसआईटी बनाई थी, वैसे ही इस मामले में भी मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की जानी चाहिए. हमें देखना होगा कि अब कानून इसे किस तरह से देखता है. इसका भी पता लगाना चाहिए" उन्होंने कहा, "पीएम केयर्स में किसने दान दिया। यह जांच का विषय है कि किस पार्टी को कितना फंड मिला."

    यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने SBI को जारी किया नोटिस, पूछा- 18 मार्च तक दिए डेटा में इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के नंबर क्यों नहीं