टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो 'द कपिल शर्मा शो' एक खास सदस्य को हमेशा के लिए खो चुका है. शो की शुरुआत से ही जुड़े एसोसिएट फोटोग्राफर कृष्णा दास, जिन्हें सभी प्यार से 'दास दादा' कहकर बुलाते थे, अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन की खबर ने शो से जुड़े सभी कलाकारों और दर्शकों को भावुक कर दिया है.
कैमरे के पीछे की मुस्कान, अब नहीं रही
दास दादा लंबे समय से 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा थे. उन्होंने ना सिर्फ पर्दे के पीछे अनगिनत खूबसूरत लम्हों को अपने कैमरे में कैद किया, बल्कि कई बार कैमरे के सामने भी नजर आए. उनका हमेशा मुस्कुराता चेहरा, मंच पर मेहमानों के साथ थिरकना और शो की रौनक बढ़ाना – ये सब अब बस यादों में रह जाएगा.
कपिल शर्मा की टीम ने जताया शोक
शो की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट कर दास दादा को श्रद्धांजलि दी. वीडियो में वह स्टेज पर कैमरे के साथ एंट्री करते दिख रहे हैं, साथ ही कई यादगार झलकियां भी हैं जहां वे मेहमानों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
टीम ने पोस्ट में लिखा, आज दिल भारी है... हमने अपने प्यारे दास दादा को खो दिया है, जिन्होंने शो की शुरुआत से ही हर खास पल को कैमरे में कैद किया. वो सिर्फ फोटोग्राफर नहीं, हमारे परिवार का हिस्सा थे – एक मुस्कुराता, दयालु और हर वक्त मौजूद रहने वाला चेहरा. उनकी गर्मजोशी हमेशा हमारे साथ रहेगी.”
बीमारी और अकेलेपन से हार गए
जानकारी के अनुसार, दास दादा दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले कुछ महीनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. बीते साल पत्नी के निधन के बाद से वो अकेले हो गए थे और इस अकेलेपन ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया. बीमारी की वजह से वे काम भी नहीं कर पा रहे थे. वे मुंबई के पास अंबरनाथ में रहते थे.
फैन्स और शुभचिंतकों ने दी श्रद्धांजलि
दास दादा के निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई. फैन्स ने भावुक होकर श्रद्धांजलि दी. एक यूजर ने लिखा ओह नो! ओम शांति… मुझे वो बहुत अच्छे लगते थे. दूसरे ने लिखा आपकी बहुत याद आएगी दास दादा, रेस्ट इन पीस. एक और ने कहा
बहुत दुख हुआ सुनकर, भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें.
यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे दास दादा
टीवी इंडस्ट्री और 'द कपिल शर्मा शो' की टीम के लिए दास दादा की जगह कोई नहीं ले सकता. उनका मुस्कुराता चेहरा, शांत स्वभाव और काम के प्रति समर्पण उन्हें हमेशा यादगार बनाए रखेगा. उनकी यादें हर फ्रेम में जिंदा रहेंगी.
यह भी पढ़ें: बिहार मनोरंजन नहीं... माफी मांगो, हर्ष गुजराल की कॉमेडी पर हुआ बवाल; शो से पहले Boycott की उठी मांग