कपिल देव ने टीम इंडिया के नये कोच गौतम गंभीर को दीं शुभकामनाएं, T20 विश्व कप जीत को बताया सामूहिक

    टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया, जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 17 साल बाद प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती.

    कपिल देव ने टीम इंडिया के नये कोच गौतम गंभीर को दीं शुभकामनाएं, T20 विश्व कप जीत को बताया सामूहिक
    मुंबई में एक बुक लॉन्च कार्यक्रम में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और टीम इंडिया के कप्तान रहे कपिल देव | Photo- ANI

    नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को शुभकामनाएं दीं, जो भारतीय पुरुष टीम के कोच बन गए हैं.

    कपिल दिल्ली में आगामी ट्रिनिटी गोल्फ चैंपियंस लीग के लॉन्च इवेंट में बोल रहे थे. वह प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के अध्यक्ष भी हैं.

    कपिल ने गंभीर के बारे में कहा, "उन्हें शुभकामनाएं. शुभकामनाएं..."

    यह भी पढे़ं : 'निवेशक चिंता न करें, हम लोकल लोगों को मौका दे रहे', कर्नाटक में निजी क्षेत्र में कोटे पर बोले DK शिवकुमार

    गंभीर को 9 जुलाई को बीसीसीआई ने बनाया है टीम इंडिया का कोच

    गंभीर को 9 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बल्लेबाजी के दिग्गज राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया का नया मुख्य कोच घोषित किया था.

    टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया, जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर 17 साल बाद प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती.

    कपिल ने कहा- T20 जीत किसी एक खिलाड़ी की नहीं, सामूहिक थी

    टीम इंडिया की ICC T20 विश्व कप जीत पर कपिल ने कहा कि यह जीत केवल एक खिलाड़ी की वजह से नहीं, बल्कि सामूहिक प्रदर्शन की वजह से संभव हुई. उन्होंने कहा, "टीम में सभी ने अच्छा खेला, इसलिए हमने कप जीता."

    टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल को याद करते हुए, विराट कोहली (76) और अक्षर पटेल (47) की आक्रामक साझेदारी ने भारत को 176/7 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाकर अपने सपने के करीब पहुंचाया. एक नर्वस डिफेंस के बावजूद, मेन इन ब्लू ने जसप्रीत बुमराह (2/18) और हार्दिक पांड्या (3/20) की बदौलत कुल स्कोर का बचाव करने में कामयाबी हासिल की और 7 रन से जीत हासिल कर अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीता.

    पेरिस ओलंपिक खिलाड़ियों को भी दी शुभकामनाएं

    पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय गोल्फ दल से उम्मीदों के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, "हम अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कर सकते हैं, बस बाहर जाकर खेलें. हम नहीं चाहते कि वे किसी दबाव में हों."

    जून में, पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय गोल्फ टीम की घोषणा की गई थी, जिसमें पुरुष प्रतियोगिता में शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर शामिल हैं, जबकि महिला प्रतियोगिता में अदिति अशोक और दीक्षा डागर तिरंगे का प्रतिनिधित्व करेंगी.

    यह भी पढे़ं : '2027 में UP में BJP फिर से लौटेगी', अपनी पोस्ट पर अटकलों के बाद केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर तंज

    भारत