Lok Sabha Elections 2024:
हिमाचल प्रदेश (मंडी): बलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पहले अपने एक्टिंग को लेकर चर्चा में रहती थी. वहीं अब राजनीतिक गलियारों में उनके द्वारा दिए गए बयान की खूब चर्चा हो रही है. इस समय कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी दो ख्वाहिशों को जाहीर किया है.
इतने पुरस्कार मिले लेकिन
समाचार एजेंसी एएनाआई से बातचीत के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि मुझे एक अभिनेत्री के तौर पर कई सारे पुरस्कार मिले हैं. फिर वो चाहे राष्ट्रीय पुरस्कार हो या फिर पद्मश्री, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में उन्हें एमपी ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिलेगा तो उन्हें बहुत खुशी होगी.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, ''...मुझे लगता है कि मुझे एक अभिनेत्री के तौर पर जो इतने सारे पुरस्कार मिले हैं, चाहे वह राष्ट्रीय पुरस्कार हों या पद्मश्री, अगर आने वाले समय में मुझे 'एमपी ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिलेगा, तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी...… pic.twitter.com/iWioARLKif
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
आगे के रोल के बारे में सोच सकते हैं
अभिनेत्री ने कहा कि आगे चलकर अगर मुझे कोई मिनिस्ट्री या नेशनल लेवल पर बड़ा रोल मिलता है तो हम आगे के रोल पर सोच सकते हैं. लेकिन फिलहाल तो हम मंडी के विकास पर ही बात कर सकते हैं.
कोई घोषणा का वादा नहीं कर सकती
कंगना ने आगे कहा कि अभी मैं एक प्रत्याशी हूं और प्रत्याशी होकर मेरा यह रोल नहीं है कि मैं कोई भी बड़ी घोषणा का वादा करूं. उन्होंने कहा कि हमें वैसे भी ऊपर से आदेश मिला है कि हमें खुद से कोई वादा नहीं करना हैं, क्योंकी हमारी पार्टी मोदी की गारंटी को बहुत की गंभीरता के साथ लेता है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि किसी अन्य पार्टियों में ऐसे सख्त प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाता है.
इस फिल्म में आएंगी नजर
कंगना रनौत जल्द ही इमरजेंसी फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. हालांकी पहले यह फिल्म 14 जून 2024 को दिखाई जाने वाली थी. लेकिन इसकी तारीख को पोस्टपोन कर दिया गया है. एक्टर ने चुनाव के चलते फिल्म की रिलीजिंग डेट को टालने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़े: इंजन में आग लगने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग