'आतंकवाद का भी धर्म होता है...'पहलगाम में हुए हमले पर कंगना रनौत का बयान

    Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से मंगलवार को आई आतंकी हमले की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. खूबसूरत वादियों में सुकून की तलाश में पहुंचे पर्यटकों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की.

    Kangana Ranaut Remarks on Pahalgam terror attack
    Image Source: Social Media

    Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से मंगलवार को आई आतंकी हमले की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. खूबसूरत वादियों में सुकून की तलाश में पहुंचे पर्यटकों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें कई मासूम लोगों की जान चली गई. इस भयावह घटना ने न सिर्फ आम जनता को, बल्कि बॉलीवुड हस्तियों को भी अंदर से हिला दिया है. 

    सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक, हर कोई इस बर्बर हमले को लेकर शोक और गुस्सा जता रहा है.

     आतंकवाद का भी धर्म होता है

    बॉलीवुड एक्ट्रेस और मणिपुर से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो भावुक पोस्ट साझा किए. पहली पोस्ट में उन्होंने हमले की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी.” दूसरी पोस्ट में एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि  “इन लोगों ने निहत्थे नागरिकों पर गोलियां बरसाईं. इतिहास में युद्ध मैदानों में लड़े जाते थे, लेकिन जब से इन कायरों को हथियार मिल गए हैं, ये मासूमों पर हमला कर रहे हैं. कैसे लड़ा जाए इन डरपोकों से जो जंग के मैदान से बाहर लड़ते हैं?”

    अली गोनी बोले “बहुत दुखी और गुस्से में हूं”

    इसी के साथ टीवी एक्टर अली गोनी ने भी इस आतंकी हमले पर गहरी संवेदना जताई. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि “आज पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले से बहुत दुखी और गुस्से में हूं. निर्दोष लोगों के खिलाफ यह हिंसा इस्लाम की शांति की शिक्षाओं के खिलाफ है. मेरी दुआएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हमें इस बुराई के खिलाफ एकजुट होना होगा.”

    देशभर में शोक और आक्रोश

    पहलगाम की वादियों में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे देश में मातम पसरा है. सोशल मीडिया पर हजारों लोग इस जघन्य कृत्य की निंदा कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
    यह भी पढ़े: 'गोलमाल मेरे करियर का सबसे बड़ा रिस्क था', कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में रोहित शेट्टी ने किया खुलासा