लॉन्च हुआ Jupiter 110 स्कूटर, 33 लीटर अंडर स्टोरेज स्पेस और शानदार फीचर्स से लैस, जानें कीमत

    काफी इंतजार के बाद आखिरकार TVS कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए TVS JUPITER के 2024 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की कीमत 73,700 रुपये होने वाली है. TVS ने नए जुपिटर को पहले से बेहतर और प्रीमियम बनाया है

    लॉन्च हुआ Jupiter 110 स्कूटर, 33 लीटर अंडर स्टोरेज स्पेस और शानदार फीचर्स से लैस, जानें कीमत
    लॉन्च हुआ Jupiter 110 स्कूटर, 33 लीटर अंडर स्टोरेज स्पेस और शानदार फीचर्स से लैस, जानें कीमत- फोटोः सोशल मीडिया

    नई दिल्लीः काफी इंतजार के बाद आखिरकार TVS कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए TVS JUPITER के 2024 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की कीमत 73,700 रुपये होने वाली है. TVS ने नए जुपिटर को पहले से बेहतर और प्रीमियम बनाया है जो साफ़ नज़र भी आता है। इतना ही नहीं बेस्ट इन क्लास और फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स से लैस है नया जुपिटर

    कैसी है परफॉमेंस

    अगर हम परफॉमेंस की बात करें तो बता दें कि इस स्कूटर में 113cc सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रकोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड इंजन मिलने वाला है. यह 5.9 Kw की पावर और 9.2-9.8 तक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 82kmph होने वाली है. कंपनी के मुताबिक  यह नया इंजन है जो बढ़िया माइलेज के साथ दमदार परफॉरमेंस ऑफ़र करता है.

    यह होंगे खास फीचर्स

    फीचर्स की अगर बात की जाए तो इस स्कूटर में 220mm का डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलने वाला है. इसी के साथ 12 इंच के टायर्स लगाए गए हैं. साथ ही हेजर्ड स्विच पेश किया गया है.फ्रंट लुक में LED लाइट्स और इंफीनिटी LED लैंप पेश किया गया है. इसमें टर्न इंडिकेटर्स भी दिए हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी यह मॉडल वेरिएंट शानदार साबित होने वाला है. रियर में भी स्लीक LED टेललाइट पेश की गई है. साथ ही टर्न इंडिकेटर्स पेश किए हैं.

    इतने लीटर अंडर स्पेस स्टोरेज

    अगर स्टोरेज स्पेस की बात की जाए तो इस स्कूटर में 33 लीटर अंडर स्पेस स्टोरेज दिया जा रहा है. इस 33 लीटर की स्पेस में आप काफी सामान रख सकते हैं. इतना ही नहीं यहां पर आप दो हाफ फेस हेलमेट भी आसानी से रख सकते हैं

    यह भी पढ़े: तीन वेरिएंट ऑप्शन में OLA ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, एक चार्ज में चलेगी 579 किमी

    भारत