तीन वेरिएंट ऑप्शन में OLA ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, एक चार्ज में चलेगी 579 किमी

    बता दें कि कंपनी ने मार्केट में तीन वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत ग्राहक को Roadster X, Roadster और Roadster Pro वेरिएंट को खरीदरी करने का मौका मिलने वाला है.

    तीन वेरिएंट ऑप्शन में OLA ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, एक चार्ज में चलेगी 579 किमी
    तीन वेरिएंट ऑप्शन में OLA ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, एक चार्ज में चलेगी 579 किमी- फोटोः सोशल मीडिया

    Ola  Roadster Series Launched: OLA कंपनी ने इलेक्ट्रीक स्कूटी के साथ-साथ अब बाइक सेगमेंट में भी कदमों को आगे बढ़ाया है. इसी क्रम में कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है. Ola ने Roadster सीरीज को भारतीय बाजार में उतारा है. आइए डिटेल में जानकारी जानते हैं.

    Ola ने Roadster launched in Three Varient

    बता दें कि कंपनी ने मार्केट में तीन वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत ग्राहक को Roadster X, Roadster और Roadster Pro वेरिएंट को खरीदरी करने का मौका मिलने वाला है. हालांकि तीनों ही वेरिएंट की खूबियां अलग होने वाली हैं. जैसे अलग-अलग बैटरी पैक पेश किए गए हैं. और एक वैरिएबल पावर आउटपुट और रनिंग रेंज का वादा करती हैं.

    यह होंगी खूबियां

    ओला रोडस्टर प्रो में दो अलग-अलग बैटरी पैक ग्राहक को मिलने वाला है. बेस वर्जन में 8 kWh और टॉप मॉडल वेरिएंच में 16 kWh बैटरी पैक दिया जाएगा. 8 kWh बैटरी पैक 2.2 kW होम चार्जर के उपयोग से ये 3.7 घंटे में 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है, जबकि बड़ा 16 kWh बैटरी पैक 2.2 kW होम चार्जर का उपयोग करके 0-100 प्रतिशत चार्ज होने में 7.5 घंटे का समय लेता है.

    कनेक्टिवीटी में बेहतर

    इस बाइक में कनेक्टिवीटी के भी ऑप्शन मिलने वाला है. इसी क्रम में ब्लूटूथ कनेक्टीविटी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले मिलने वाला है. इस डिस्प्ले में आप बाइक से संबंधित जानकारी को पा सकते हैं. साथ ही पैनल के कई फंक्शन को इस्तेमाल करने का मौका आपको इस टच स्करीन में मिलने वाला है.

    कितनी होगी रेंज

    इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले मन में यह ख्याल जरूर आता है कि आखिर कितनी दूर तक इसे लेकर जाया जा सकता है. ऐसे में आपको बता दें कि कंपनी ने प्रो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के बारे में दावा किया है, कि सिंगल चार्ज में ग्राहक इस स्कूटी को 570 किमी तक चला सकते हैं. 8Kwh पैक वाला वेरिएंट फुल चार्ज करने पर 316 किमी रेंज प्रदान करेगा. वहीं दो बैटरी पैक से लैस मॉडल एक बार चार्ज करने पर 579 की रेंज देने में सक्षम होगा. वहीं प्रो का छोटा बैटरी पैक वर्जन 154 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलने में सक्षम है.

    यह भी पढ़े: आज से शुरू होगी ऑटो और कैब ड्राइवर्स की दो दिन की हड़ताल, घर से निकलने से पहले जान लें कारण

    भारत