टीकमगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को हो गया है. अब 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होनी है. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां के टीकमगढ़ में इन्होंने एक बड़े चुनावी जनसभा को संबोधित. उन्होंने कहा मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति, राजनीति की सोच सब कुछ बदल गया है. लोगों को एहसास हो गया है कि देश विकास के रास्ते पर आगे चल रहा है.
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति, राजनीति की सोच, ये सब बदल गया है. 10 साल पहले आप ही थे जो कहते थे कि राजनीति में बदलाव नहीं होगा, ऐसे ही जारी रखें. हर तरफ निराशा का माहौल था, आज आम आदमी कहने लगा है कि देश बदल गया है और विकास के पथ पर आगे बढ़ गया है. 2019 में आपने ईवीएम का बटन दबाकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया, जिससे देश में एक स्थिर सरकार का गठन हुआ. यह स्थिर सरकार का परिणाम है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया गया.''
स्टील उत्पादन में हम दूसरे नंबर पर आए
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, “10 साल पहले आप चीन से खिलौने खरीदते थे और दिवाली के समय हमारे गणेश जी भी चीन से आकर हमारे घर में विराजमान होते थे. आज भारत खिलौने निर्यात करने में दुनिया में तीसरे स्थान पर आ गया है. इस्पात उत्पादन में हमने विकास के मामले में एक बड़ी छलांग लगाई है. इस मामले में हम 4 नंबर से 2 नंबर पर आ गए हैं. आज विकसित भारत इस क्षेत्र को 51,886 किलोमीटर रेलमार्गों का बिजलीकरण करने की मंजूरी दी गई है.”
भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया
भाजपा नेता ने आगे कहा, "क्या आपने कभी सोचा था कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा? लेकिन 200 साल तक भारत पर राज करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं, 2024 तक देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
यह भी पढ़ें- SC बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने PM Modi को लिखा पत्र, जजों की नियुक्ती का किया अनुरोध