चुनावी रेस से बाहर हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, बोले- देश के हित में लिया यह फैसला

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा ऐलान कर दिया है. बता दें कि इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले थे. इस चुनावी रेस में  जो बाइडन ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी.

    चुनावी रेस से बाहर हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, बोले- देश के हित में लिया यह फैसला
    जो बाइडेन ने किया बड़ा ऐलान राष्ट्रपति चुनाव से लिया अपना नाम वापसः फाइल फोटोः ANI

    US Presidential Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा ऐलान कर दिया है. बता दें कि इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले थे. इस चुनावी रेस में  जो बाइडन ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी. वहीं अब इस रेस से बाइडन ने अपना नाम वापसी ले लिया है.

    चुनाव से वापस लिया अपना नाम

    जो बाइडन द्वारा किए गए ऐलान में उन्होंने अपने नाम को इस चुनावी रेस से वापसी ले लिया है. इसी के साथ उन्होंने यह भी साफ किया कि वह अब इस चुनावी रेस का हिस्सा नहीं होने वाले हैं. ऐसे में जब बाइडेन ने अपना नाम वापसी ले लिया है तो अब कमला हैरिस अगली दावेदार होने वाली है.

    सौभाग्य की बात थी

    बता दें कि बाइडन ने चुनाव से अपना नाम वापसी लेने का ऐलान करते हुए कहा कि यह उनके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात रही कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर सेवा की है. इस बात के साथ उन्होंने कहा कि एक बार फिर चुनाव लड़ने की बात तो वो पार्टी और देश के हितों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति पद के लिए चुनावों में न खड़े होने का फैसला ले रहे हैं.

     

    बाइडेन ने कहा कि वो अपने इस फैसले को लेकर आने वाले दिनों में विस्तार से देश को वाकिफ कराएंगे. अपने फैसले के बारे में बताते हुए खुद जो बाइडेन ने ट्वीट भी किया. उन्होंने इस ट्वीट में कहा, 'मेरे डेमोक्रेट्स साथियों, मैंने नामांकन मंजूर न करने का फैसला लिया है और अब मैं अपनी पूरी ताकत राष्ट्रपति के तौर पर बाकी मेरे कार्यकाल के दौरान अपने कर्तव्यों को पूरा करने में इस्तेमाल करूंगा.'

    यह भी पढ़े: नेपाल के प्रधानमंत्री ओली आज विश्वास मत हासिल करेंगे, दो-तिहाई बहुमत पर नजर

    भारत