नई दिल्ली : जननायक जनता पार्टी (JJP) और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन ने बुधवार को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की और उचाना से दुष्यंत चौटाला और डबवाली से दिग्विजय चौटाला को मैदान में उतारा है.
जेजेपी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जबकि एएसपी ने 4 उम्मीदवारों की. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव लड़ेंगे, जबकि दिग्विजय चौटाला डबवाली से.
यह भी पढे़ं : अब कोलकाता के फाइव स्टार होटल में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया, 2 आरोपी अरेस्ट
90 सीटों में जेजेपी 70 और एएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
जेजेपी और चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है. यह गठबंधन हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें जेजेपी 70 सीटों पर और एएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इससे पहले, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के पूर्व नेता सुनील सांगवान, संजय कबलाना और देवेंद्र सिंह बबली भाजपा में शामिल हुए और कहा कि भाजपा राज्य में तीसरी बार सरकार बनाएगी.
हरियाणा में 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को होगा चुनाव, 8 को नतीजे
हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल भी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों में जेजेपी को केवल 0.87 प्रतिशत वोट मिले, जबकि इसका कोई भी उम्मीदवार राज्य में कोई सीट नहीं जीत पाया था.
2019 के चुनावों में, 90 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटों के साथ भाजपा ने जेजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाई, जिसने 10 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 31 सीटें हासिल की थीं.
इस साल की शुरुआत में, भाजपा-जेजेपी गठबंधन खत्म हो गया था. 2024 में, हरियाणा में भाजपा, कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आप के बीच चौतरफा मुकाबला होने की संभावना है.
यह भी पढे़ं : राजस्थान सरकार ने पुलिस में महिलाओं को 33% आरक्षण को मंजूरी दी, बैठक में लिए कई और फैसले