Jharkhand News:
झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार ने महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 1 हजार रुपये भजने का निर्णय लिया है. झारखंड सरकार का यह निर्णय महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए लिया गया है. वहीं सरकार ने इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है.
झारखंड सरकार की महिलाओं के लिए पहल, हर महीने 1000 रुपए मिलेंगे
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 22, 2024
Watch : https://t.co/V86MpvT2e5#Jharkhand #ChampaiSoren #Bharat24Digital@Anchorpooja @RanjanaRawat21 @Sakshijournalis @ChampaiSoren @JmmJharkhand pic.twitter.com/SOoXbfSdrl
इस योजना के तहत मिलेगे 1 हजार रुपये
मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में 1 हजार रुपये देने का फैसला लिया हया है. वहीं इस योजना में 25 साल से 50 वर्ष की आयु सीमा के बीच की महिलाओं को यह राशी मिलने वाली है.
जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया होगी पूरी
इसी क्रम में सरकार ने जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने की योजना बनाई है. जुलाई में योजना की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अगस्त से महिलाओं के बैंक खाते में पैसे भेजने की भी शुभ शुरुआत होगी.
इतने लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत आपको बता गदें कि करीबन 40 लाख महिलाओं को लाभ मिलने वाला है. 40 लाख महिलाओं इस योजना के दायरे में आने वाली हैं. इसी क्रम में झारखंड सरकार हर वर्ष 4 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक खर्च कर सकती है. बता दें कि राज्य सरकार ने मंत्रालय में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा की. इस बैठक में योजना को लेकर फैसला लिया गया है.
अगस्त से होगी शुरुआत
इस योजना के अंतरगत उन महिलाओं को शामिल किया जाएगा जिन्हें पैसों की सख्त जरुरत है. आर्थिक रुप से कमजोर हैं. साथ ही गरीब और जरुरतमद महिलाओं को इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जानी है. सरकार की ओर से इसके लिए एक वेबसाइट भी तैयार होने वाली है. जहां योजना से संबंधित ही जानकारी साझा की जाएगी.
यह भी पढ़े: दिल्ली में CNG की कीमत बढ़ी, 1 रुपये प्रति किलो महंगी हुई सीएनजी