CNG Price Hiked in Delhi NCR: अगर आप दिल्ली NCR में रहते हैं तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. दरअसल दिल्ली और इससे पास के इलाके जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा के शहरों में आज से CNG के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. अब आपको पुरानी कीमत से अधिक कीमत का भुगतान आज से सीएनजी भरवाने के लिए करना होगा. कितने रुपये की हुई बढ़ोत्तरी आइए जानते हैं.
दिल्ली में सीएनजी की कीमत बढ़ी
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 21, 2024
1 रुपये प्रति किलो महंगी हुई सीएनजी
Watch : https://t.co/V86MpvTA3D#CNG #Delhi #Bharat24Digital@A_suryavanshi_ pic.twitter.com/l2L1weZYbe
कितनी हुई बढ़ोत्तरी?
CNG दाम की कीमतों करीब 1 रुपये का इजाफा किया गया है. आज से ही यह नई दर भी लागू हो चुकी है. नई कीमतों के अनुसार अब 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से आपको सीएनजी की खरीदारी करनी पड़ेगी.
अब इतनी होगी नई कीमत
वहीं कीमत में हुए इजाफे के बाद दिल्ली में 75.09 रुपयेस नोएडा और ग्रेटर नोएडा और इससे आज पास के इलाके जैसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में 79.70 प्रति किलो. रेवाड़ी में 79.70 रुपये और मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में सीएनजी के नए दाम 80.08 रुपये प्रति किलोग्राम मिलने वाली है,
मार्च में घटे थे दाम
आपको बता दें कि इससे पूर्व मार्च में सीएनजी के दाम सस्ते हुए थे. उस समय CNG गैस के दाम करीब ढाई रुपये (2.50 रुपये) घटाए गए थे। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में CNG के रेट घटे थे। इससे ऑटो-टैक्सी चलाने वालों और CNG किट लगाकर ड्राइविंग करने वालों को राहत मिली थी
यहां भी मंहगी हुई CNG
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अब तक सीएनजी के दाम बढ़ाए जा चुके हैं. अयोध्या, आगरा, लखनऊ, उन्नाव में CNG के रेट बढ़ाए गए थे. इन शहरों में अब CNG 94 रुपये प्रति किलो मिलती है. पहले यह रेट करीब 92 रुपये था.
यह भी पढ़े: एंटी पेपर लीक कानून हुआ लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना