झारखंड चुनाव : पहले फेज में 43 सीटों पर मतदान कल, पूर्व CM चंपाई सोरेन और इन पर रहेगी खास नजर

    सभी 374 बूथों के लिए चुनावी दल पहुंचा है. वे जीपीएस-ट्रैक किए गए वाहनों में अपने-अपने बूथों के लिए रवाना होंगे. मॉक पोल सुबह 5.30 बजे शुरू होगा, जिसके बाद मतदान शुरू होगा.

    झारखंड चुनाव : पहले फेज में 43 सीटों पर मतदान कल, पूर्व CM चंपाई सोरेन और इन पर रहेगी खास नजर
    झारखंड के पलामू में पोलिंग अधिकारी चुनावी मैटीरियल के साथ पहुंचे हुए | Photo- ANI

    रांची (झारखंड) : झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले, रांची विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर उत्कर्ष कुमार ने कहा कि सुबह 5.30 बजे मॉक पोल किया जाएगा, उसके बाद मतदान शुरू होगा.

    "सभी 374 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल मतदान सामग्री के जमा हुए हैं. बाद में, वे जीपीएस-ट्रैक किए गए वाहनों में अपने-अपने बूथों के लिए रवाना होंगे. मॉक पोल सुबह 5.30 बजे शुरू होगा, जिसके बाद मतदान शुरू होगा. सभी मतदान केंद्रों पर पीने के पानी, शौचालय और वेब-कास्टिंग सुविधाओं समेत सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और सीएपीएफ तैनात हैं. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियमों और विनियमों का पालन किया जा रहा है."

    यह भी पढे़ं : पहले फेज का उपचुनाव कल- 10 राज्यों की 31 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट शामिल, सिक्किम में 2 पर निर्विरोध चुनाव

    अधिकारी ने हर बूथ पर दी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की जानकारी 

    उन्होंने आगे कहा कि हर मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा तैनात की गई है.

    उन्होंने आगे कहा, "अधिक संवेदनशील स्थानों पर सीएपीएफ को तैनात किया गया है. अन्य स्थानों पर जिला पुलिस को तैनात किया गया है. गश्त के लिए पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. मतदान के बाद ईवीएम को पुलिस द्वारा भवन तक पहुंचाया जाएगा. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में तीन-स्तरीय सुरक्षा प्रदान की गई है. हर चीज की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है."

    43 सीटों पर होगा कल मतदान, बाकी 38 सीटों पर 20 नवंबर को

    43 सीटों पर कल मतदान होना है, जबकि बाकी 38 चुनाव क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

    पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें जीती थीं, भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं. राज्यभर में कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. व्यवस्था बनाए रखने और चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा के लिए रणनीतिक स्थानों पर सुरक्षा बलों की 200 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं.

    इस चरण में 73 महिलाओं समेत कुल 683 दावेदार मैदान में उतरे हैं. 43 चुनाव क्षेत्रों में 17 सामान्य सीटें, 20 अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं और छह अनुसूचित जातियों के लिए. झारखंड पहले फेज के मतदान करने वाली चुनाव क्षेत्रों की सूची में ये सीटें शामिल हैं.- 

    1. कोडरमा
    2. बरकट्ठा
    3. बरही
    4. बड़कागांव
    5.हजारीबाग
    6. सिमरिया (एससी)
    7. चतरा (एससी)
    8. बहरागोड़ा
    9. घाटशिला (ST)
    10. पोटका (एसटी)
    11. जुगसलाई (एससी)
    12.जमशेदपुर पूर्व
    13.जमशेदपुर पश्चिम
    14. ईचागढ़
    15. सरायकेला (ST)
    16. चाईबासा (एसटी)
    17. मझगांव (एसटी)
    18. जगनाथपुर (एसटी)
    19. मनोहरपुर (एसटी)
    20. चक्रधरपुर (एसटी)
    21. खरसावां (एसटी)
    22. तमर (ST)
    23. तोरपा (एसटी)
    24. खूंटी (एसटी)
    25. रांची
    26. हटिया
    27. कांके (एससी)
    28. मंदार (अनुसूचित जनजाति)
    29. सिसई (ST)
    30. गुमला (एसटी)
    31. बिशुनपुर (एसटी)
    32. सिमडेगा (एसटी)
    33. कोलेबिरा (ST)
    34. लोहरदगा (एसटी)
    35. मनिका (एसटी)
    36. लातेहार (एससी)
    37. पनकी
    38. डाल्टनगंज
    39. बिश्रामपुर
    40. छतरपुर (एससी)
    41. हुसैनाबाद
    42. गढ़वा
    43. भवनाथपुर

    पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार चंपाई सोरेन सरायकेला से मैदान में

    पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार चंपाई सोरेन सरायकेला से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि जमशेदपुर पूर्व से कांग्रेस के अजॉय कुमार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू के खिलाफ मैदान में हैं.

    जमशेदपुर पश्चिम में कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का मुकाबला जेडी(यू) नेता सरयू रॉय से है, जिन्होंने 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराया था.

    जगन्नाथपुर में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी भाजपा की गीता कोड़ा का मुकाबला कांग्रेस नेता सोना राम सिंकू से है.

    रांची में जेएमएम ने महुआ माजी को मैदान में उतारा है

    रांची में झामुमो ने मौजूदा राज्यसभा सांसद महुआ माजी को मैदान में उतारा है. 5वें झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होने वाला है.

    पिछले विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन ने सरकार बनाई थी, जिसमें सोरेन ने मुख्यमंत्री बने थे. 

    यह भी पढे़ं : महाराष्ट्र चुनाव में नाना पटोले के 'डॉग' वाले बयान पर BJP का तीखा पलटवार, कहा- ये हताशा और निराशा है

    भारत