आज भारत में लॉन्च होगी Jawa 42, 334cc का मिलेगा इंजन, रॉयल एनफील्ड से होगी सीधी टक्कर

    Jawa 42: बाइक खरीदी करने से पहले अकसर युवाओं की पसंद बुलट बाइक की ओर जाती है. कुछ स्पोर्ट्स बाइक लेना पसंद करते हैं. लेकिन बुलेट बाइक खरीदने का जलवा अलग ही है.

    आज भारत में लॉन्च होगी Jawa 42, 334cc का मिलेगा इंजन, रॉयल एनफील्ड से होगी सीधी टक्कर
    आज भारत में लॉन्च होगी Jawa 42,334cc का मिलेगा इंजन, रॉयल एनफील्ड से होगी सीधी टक्कर-फोटोः सोशल मीडिया

    Jawa 42 launching: बाइक खरीदी करने से पहले अकसर युवाओं की पसंद बुलट बाइक की ओर जाती है. कुछ स्पोर्ट्स बाइक लेना पसंद करते हैं. लेकिन बुलेट बाइक खरीदने का जलवा अलग ही है. रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक सेक्टर में अलग पहचान बनाई है. लेकिन अब मार्केट में रॉयल एनफील्ड की बाइक को टक्कर देने के लिए Jawa 42 को लॉन्च किया जा रहा है.

    Jawa 42 Price in india

    Jawa 42 में ग्राहको को 334cc का सॉलिड इंजन तो मिलने ही वाला है. साथ ही यह बाइक लुक भी कुछ पीछे नहीं है. Jawa 42 का नया वेरिएंट मार्केट में पेश होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि इस वेरिएंट में पहले से कई अट्रैक्टिव कलर और फीचर्स मिल सकते हैं. कीमत की अगर बात की जाए तो भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये एक्स शो-रूम प्राइस में मिल सकती है. सेफ्टी में भी काफी शानदार होगी. आइए जानते हैं खूबियों के बारे में.

    Jawa 42 Specifications in india

    ग्राहक को Jawa 42 में 30bhp की पावर मिलने वाली है जो पथरीले रास्ते में आरामदायक सफर करवाने में सक्षम होगी. आधिकारिक तौर पर कंपनी ने फीचर्स की जानकारी को पेश नहीं  किया है. कहा जा रहा है कि Jawa 42 में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलने वाला है. साथ ही सेफ्टी के तौर पर दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक उपलब्ध होगी. वहीं सस्पेंशन पावर भी कमाल का होगा.

    6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस

    बाइक में  6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा इसे तेज स्पीड निकालने में मदद करने वाला है. गोल हेडलाइट बटन, एलईडी बल्ब, अलॉय व्हील्स इसे न्यू जनरेशन के लिए अट्रैक्टिव लुक देता है.टेलिस्कोपिक फ्रोक सस्पेंशन और रियर में ट्वीन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं, ये राइडर को कम्फर्टेबल राइड देते हैं. ये हाई स्पीड बाइक है, जो सड़क पर 140 km/h की टॉप स्पीड देगी.

    यह भी पढ़े: आज भारत में लॉन्च होगा TATA Curvv का पेट्रोल और डीजल वेरिएंट, जानें कितनी होगी इस कार की कीमत

    भारत