Jawa 42 FJ भारत में हुई लॉन्च, अब Royal Enfield नहीं इस बाइक को देख धड़केगा युवाओं का दिल, जानें कीमत

    Royal Enfield ने युवाओं के दिलों में अलग पहचान कायम की है. आज भी बुलेट बाइक को देख युवाओं का दिल धड़क उठता है. लेकिन अब मार्केट में रॉयल एनफील्ड को कंपीट करने के लिए Jawa 42 FJ को भारत में लॉन्च किया गया है

    Jawa 42 FJ भारत में हुई लॉन्च, अब Royal Enfield नहीं इस बाइक को देख धड़केगा युवाओं का दिल, जानें कीमत
    Jawa 42 FJ भारत में हुई लॉन्च- अब Royal Enfield नहीं इस बाइक को देख धड़केगा युवाओं का दिल, जानें कीमत- फोटोः सोशल मीडिया

    Royal Enfield ने युवाओं के दिलों में अलग पहचान कायम की है. आज भी बुलेट बाइक को देख युवाओं का दिल धड़क उठता है. लेकिन अब मार्केट में रॉयल एनफील्ड को कंपीट करने के लिए Jawa 42 FJ को भारत में लॉन्च किया गया है. भारतीय बाजार में इस बाइक को दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से लेकर 2.22 लाख रुपये तक जाती है. बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा. आइए इस बाइक की खूबियों के बारे में जानते हैं.

    कैसा है इंजन और पावर

    इस बाइक में 350 Alpha 2  इंजन को पेश किया गया है. यह इंजन 29.1hp की पावर और 29.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है. पिछले मॉडल की तुलना में यह काफी पावरफुल है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 178mm का होगा साथ ही 790mm सीट की हाईट होने वाली है. बाइक का कुल वजन 184 किलोग्राम होगा. इसमें मौजूद स्टील चेसी को 41mm टेलिस्कोपिक फ़ोर्क्स और ट्विन शॉर्क्स अब्ज़ॉर्बर के साथ जोड़ा गया है.

    यह होंगी खूबियां

    खूबियों की अगर बात की जाए तो इस बाइक में फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स मिलने वाला है. यह बाइक काफी प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में आता है. अगर देखा जाए तो बाइक के कई हिस्सों में Aluminium फिनिश देखने को मिलता है. बाइक में नई LED हेडलाइट दी गई है.

    यह होंगे अन्य फीचर्स

    • अन्य फीचर्स के तौर पर अलॉय व्हील्स
    • ABS एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्सटम सुरक्षा के लिए पेश किया गया है
    • सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
    • फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
    • नए तरह का फ्यूल टैंक डिजाइन.

    पसंदीदा रंग और डिजाइन करवाएं कस्टमाइज

    बता दें कि इस बाइक को ग्राहक अपनी पसंदीदा रंग और डिजाइन करवा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस बार के मॉडल में सेफ्टी फीचर्स पर अधिक ध्यान दिया गया है.

    यह भी पढ़े: आज भारत में लॉन्च होगी Jawa 42, 334cc का मिलेगा इंजन, रॉयल एनफील्ड से होगी सीधी टक्कर

    भारत