जम्मू-कश्मीरः चुनाव आयोग आज जम्मू कश्मीर पहुंचने वाला है. आपको बता दें कि गुरुवार को आयोग आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचने वाले हैं. वहीं प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी होगी.
राजनीतिक दलों के साथ होगी बैठक
मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के बाद चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों से मुलाकात कर उनके साथ बैठक करने वाला है. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर उनकी राय इस बैठक में लेने वाला है.
कब होंगे चुनाव?
जम्मू कश्मीर में विधानसबा चुनाव को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. इनमें सिंतबर के आखिर तक चुनाव होने के उम्मीद की जा रही है. वहीं करीब 6 सालों के बाद एक बार फिर से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस पर बीजेपी जीत का दावा करती हुई नजर आ रही है. बीजेपी का दावा है कि आगामी चुनाव में भाजपा की जीत होगी और सरकार बनाएंगे.
बैठक के लिए मिला टाइम
चुनाव आयोग के साथ बैठक के लिए राजनीतिक दलों को टाइम स्लॉट दिया गया है. केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट की 30 सितंबर की समय सीमा से कुछ हफ्ते पहले, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 8-10 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाला है.
एजेंसियों के साथ करेगा समीक्षा बैठक
वहीं 10 अगस्त को चुनाव आयोग प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक के लिए एक बार फिर से जम्मू का दौरा करने वाला है. वहीं इस दौरे को लेकर जानकारी देने के लिए जम्मू में ही आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाला है.