विनेश फोगाट के कुश्ती से सन्यास लेने के ऐलान पर हरियाणा सरकार का फैसला, चैंपियन की तरह भारत में होगा उनका स्वागत

    भारतीय कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को कुश्ती से सन्यास लेने का ऐलान किया है. खुद विनेश ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पर दी.

    विनेश फोगाट के कुश्ती से सन्यास लेने के ऐलान पर हरियाणा सरकार का फैसला, चैंपियन की तरह भारत में होगा उनका स्वागत
    चैंपियन की तरह भारत में होगा उनका स्वागत- CM Saini-Photo: ANI

    नई दिल्लीः भारतीय कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को कुश्ती से सन्यास लेने का ऐलान किया है. खुद विनेश ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पर दी. वहीं विनेश के सन्यास का ऐलान करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने भी ट्वीट किया है.

    सीएम सैनी ने बढ़ाया हौसला

    हरियाणा के मुख्मंत्री नायाब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने कहा कि किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो. लेकिन लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है. हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा. हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी. हमें आप पर गर्व है विनेश !

    सन्यास का किया ऐलान

    बता दें कि सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी .

    फाइनल में पहुंचकर रचा था इतिहास

    विनेश फोगाट ने उस समय इतिहास रचा था, जब उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वह ओलंपिक खेलों में ऐसा करने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनी थीं. इस तरह उन्होंने कुश्ती की 50 किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी पक्का कर लिया था. पूरा देश इस बात को लेकर आश्वस्त नजर आ रहा था कि कम से कम एक मेडल पक्का हो चुका है.

    यह भी पढ़े: 'मैं हार गई, माफ करना, विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास लेने का किया ऐलान

    भारत