जम्मू-कश्मीर के पुंछ में खाई में पलटी बस, दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत; 25 से अधिक घायल

    Jammu and Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सब-डिवीजन में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया. घनी इलाके से मेंढर की ओर जा रही एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.

    Jammu and Kashmir Poonch Accident at gandhi mendhar 42 people injured two died
    Image Source: Social Media

    Jammu and Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सब-डिवीजन में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया. घनी इलाके से मेंढर की ओर जा रही एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 42 अन्य यात्री घायल हो गए. यह घटना सुबह करीब 9:20 बजे हुई.

    हादसे की भयावहता और चश्मदीदों का बयान

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटनास्थल की सड़क संकरी और तीखे मोड़ों वाली थी. बस जैसे ही एक मोड़ पर पहुंची, चालक संतुलन खो बैठा और बस सीधे खाई में जा समाई. मृतकों की पहचान मोहम्मद मजीद (45, निवासी घनी) और नूर हुसैन (60, निवासी कस्बलारी) के रूप में हुई है.

    गंभीर रूप से घायल यात्री GMC जम्मू रेफर

    घायलों में से 9 यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिनमें से 5 को इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. अन्य यात्रियों को मेंढर और आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.

    स्थानीय लोग और जवान बने देवदूत

    हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोग, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाई. लगभग 15 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जिससे घायल यात्रियों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जा सका. इस समन्वित प्रयास से कई जानें बचाई जा सकीं.

    पुलिस ने शुरू की जांच, बस को बाहर निकाला गया

    पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खराब सड़क स्थिति और चालक का नियंत्रण खोना हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. बस को खाई से बाहर निकाल लिया गया है और घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है.

    पहाड़ी क्षेत्रों में यात्री सुरक्षा फिर सवालों के घेरे में

    यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक परिवहन की स्थिति पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इन क्षेत्रों में ड्राइवरों की विशेष ट्रेनिंग, नियमित वाहन निरीक्षण और सड़क सुधार कार्यों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.

    यह भी पढ़ें: पाक PM की छटपटाहट तो देखिए, आंख बंद करते ही घबराकर उठ जाता है शहबाज; पाकिस्तान में भी नजर आ रहा 'भारत'