नई दिल्लीः संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. लेकिन राज्यसभा में विपक्ष ने भारतीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट की आयोग्यता का मुद्दा उठाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया है. इस मुद्दे को राज्यसभा में कल भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन की ओर से उठाया गया था.
आसन से उठकर चले गए जगदीप धनखड़
आज राज्यसभा में चल रही कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ आसन से उठकर चले गए. वहीं इस पर सभापति ने कहा कि सदन को अराजकता का केंद्र बनाना भारत के लोकतंत्र को कुठाराघात करना है. उन्होंने कहा कि यह मर्यादित आचरण नहीं है. सभापति बोले कि यह चुनौती मुझे नहीं दी जा रही है. यह चुनौती इसलिए दी जा रही है क्योंकी इस पद पर जो बैठा है वह इस पद का लायक नहीं है, ऐसा ये सोचते हैं.
#BreakingNews: राज्यसभा में उठा विनेश फोगाट से जुड़ा मुद्दा
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) August 8, 2024
विपक्ष के नारे के बाद सभापति जगदीप धनखड़ कुर्सी छोड़कर उठे, बोले - 'मैं अपने आप को यहां सक्षम नहीं पा रहा'
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#RajyaSabha #VineshPhogat #Bharat24Digital@VPIndia @anchorpooja pic.twitter.com/cKk6MTboIw
वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान करता हूं
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने हाउस का समर्थन जिता चाहिए था उतना समर्थन नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि मैंने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी है. सदन में बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं, उनका सम्मान करता हूं. अपनी शपथ से दूर नहीं भाग रहा हूं, आज जिस तरह का व्यवहार हुआ है. मैं कुछ समय के लिए यहां बैठने में अपने आपको सक्षम नहीं पा रहा हूं. मैं दुखी मन से. सभापति इसके बाद आसन से उठकर चले गए.
विपक्ष ने सदन से किया था वॉकआउट
विनेश फोगाट की अयोग्यता का मुद्दा उठाते हुए विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में हंगामा किया. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने कल ये मुद्दा उठाया था. इस पर सभापति ने कहा कि क्या आप इस पर चर्चा चाहते हैं. विपक्ष के नेता ने कहा कि सौ ग्राम वजन अधिक हो गया, इसके पीछे कौन है. चर्चा होनी चाहिए. सभापति ने कहा कि नहीं, कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. इसके बाद डेरेक ओ'ब्रायन और अन्य सदस्य हंगामा करने लगे. भड़के सभापति ने डेरेक को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के बर्ताव की निंदा करता हूं. अगली बार ऐसा किया तो दरवाजा दिखा दूंगा. इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार