एक्टर सनी देओल पिछले साल 'गदर 2' की भारी सफलता के बाद एक्शन फिल्म 'जाट' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. एक्टर के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर इसका फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर करने के बाद निर्माताओं ने अब फिल्म का टीजर जारी कर दिया है.
'जाट' तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित एक हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर है जिसमें सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और रेजिना कैसांद्रा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'जाट' के 1 मिनट और 27 सेकंड के टीजर में जबरदस्त एक्शन सीन्स हैं.
क्या आपने देखा फिल्म का टीजर?
वीडियो की शुरुआत सनी के किरदार के इंट्रो से होती है, जो हीरो हैं और जिसका रूप खतरनाक है. शुरुआत में वह अपने हाथों और पैरों को जंजीरों में जकड़े हुए भी दिखाई देते हैं. सनी देओल फिर से एक्शन में दिखाई देते हैं, इस बार दुश्मनों को हराने के लिए हैंडपंप की बजाय एक बड़ा पंखा चलाते हुए. रणदीप हुड्डा के फिल्म में निगेटिव रोल निभाने की उम्मीद है.
टीजर में लगातार कमर्शियल इमोशनल मोमेंट्स दिए जा रहे हैं. इसमें सनी का रणदीप से बड़ा टकराव भी दिखाया गया है.
यहां देखिए टीजरः Jaat Teaser
कब बड़े पर्दे पर आएगी फिल्म?
अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर सनी देओल मालिनेनी के साथ कोलैबोरेट कर रहे हैं, जो जबरदस्त एक्शन को लुभावने कहानी के साथ बेहतरीन ढंग से परोसने के लिए जाने जाते हैं. साथ में उनका लक्ष्य एक ऐसी फिल्म देना है जो पूरे देश के दर्शकों को पसंद आए. यह अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में आएगी.
इसका संगीत थमन एस ने दिया है. इसके अलावा फिल्म के एक्शन सीन अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने कोरियोग्राफ किया है.
ये भी पढ़ेंः शिवसेना यूबीटी के विधायक विधानसभा सत्र में नहीं लेंगे शपथ, आदित्य ठाकरे ने कहा- हमें EVM पर संदेह है