ईरान पर इजरायल का बड़ा वार, स्पेशल फोर्स के नए चीफ कमांडर को किया ढेर

    IDF के मुताबिक, मंगलवार देर रात एक सटीक हवाई हमले में ईरान की विशेष सैन्य इकाई खत्म-अल-अंबिया के नए चीफ ऑफ स्टाफ जनरल अली शादमानी को मार गिराया गया.

    Israel big attack on Iran new chief commander of special forces killed
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    तेहरान और तेल अवीव के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के बीच इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने एक और बड़ा दावा किया है. IDF के मुताबिक, मंगलवार देर रात एक सटीक हवाई हमले में ईरान की विशेष सैन्य इकाई खत्म-अल-अंबिया के नए चीफ ऑफ स्टाफ जनरल अली शादमानी को मार गिराया गया.

    बताया गया कि यह हमला तेहरान स्थित मुख्यालय पर किया गया था और इसकी योजना खुफिया इनपुट्स के आधार पर बनाई गई थी. जनरल शादमानी ने कुछ समय पहले ही इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी, जब उनके पूर्ववर्ती आलम अली राशिद एक इजरायली हमले में मारे गए थे. राशिद की मौत ऑपरेशन 'अम कलावी' के दौरान हुई थी, जो इस संघर्ष की शुरुआती सैन्य कार्रवाइयों में शामिल था.

    मिसाइल और ड्रोन हमले से फिर थर्राया इज़रायल

    मंगलवार रात को ईरान से दागे गए करीब 20 मिसाइलों ने इज़रायल के कई इलाकों में सायरन बजा दिए. उत्तरी और दक्षिणी इज़रायल, यरुशलम, वेस्ट बैंक और यहां तक कि मध्य क्षेत्र भी अलर्ट पर रहा. हालांकि अधिकारियों ने अभी तक हमलों से किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मध्य इज़रायल में एक मिसाइल हमले की बात सामने आ रही है.

    इज़रायली पैरामेडिकल सेवा मैगन डेविड एडोम की टीमें मौके पर भेज दी गई हैं. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

    30 ड्रोन हमले नाकाम, IAF ने जारी किया ऑपरेशन का फुटेज

    IDF ने दावा किया है कि रात भर के ऑपरेशन में इज़रायली वायुसेना ने ईरान की ओर से भेजे गए करीब 30 ड्रोन को मार गिराया. इनमें से कई ड्रोन इज़रायल की सीमा से बाहर ही नष्ट कर दिए गए, जबकि कुछ को गोलान हाइट्स क्षेत्र में रोका गया. ड्रोन को इंटरसेप्ट करने की कार्रवाई का वीडियो भी IDF द्वारा जारी किया गया है.

    20 देशों ने दिया संयम का संदेश

    मध्य-पूर्व में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए 20 देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर इज़रायल की सैन्य आक्रामकता की आलोचना की और क्षेत्र में शांति स्थापित करने की अपील की है. बयान में राजनयिक रास्तों को प्राथमिकता देने की बात कही गई और क्षेत्र को परमाणु हथियारों से मुक्त रखने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया. इस संयुक्त अपील में अल्जीरिया, सऊदी अरब, पाकिस्तान, तुर्की, मिस्र, यूएई, बहरीन जैसे प्रमुख इस्लामी देशों के नाम शामिल हैं.

    ईरान का दावा: तेल अवीव और हाइफा में रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया

    ईरान की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. जनरल किउमार्स हैदरी ने सरकारी टेलीविज़न पर दावा किया कि उनके देश ने विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक ड्रोन का उपयोग करते हुए तेल अवीव और हाइफा स्थित इज़रायल के रणनीतिक ठिकानों को तबाह कर दिया. उनके मुताबिक, ये ड्रोन सटीकता और उच्च विनाशक क्षमता से लैस थे.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान की कॉमेडी सुनिए, इजरायल को भी धमकी दे रहे इशाक डार; कहा- पाक की तरफ देखा तो आंखें निकाल लेंगे